KORBA: छत्तीसगढ़ के कोरबा में मुर्गा चोर को पुलिस ने पकड़ा है। मुर्गा चोर पहले एक मुर्गे को चुराकर ले गया, उसे शराब के साथ खाया, फिर मुर्गा खाने का मन किया तो फिर चोरी करने पहुंचा, लेकिन इस बार कुत्तों की वजह से चोर पकड़ा गया। पूरा मामला रामपुर थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव का है।
मिली जानकारी के मुताबिक चोर जब दोबारा चोरी करने घुसा तो कुत्ते भौंकने लगे और पोल्ट्री फार्म मकान मालिक की नींद खुल गई। उसने चोर को दरबे के भीतर ही बंद कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

मुर्गा चोरी करते पकड़ा गया मुर्गा।
जानिए पूरा मामला ?
दरअसल, मुख्यमार्ग में निजी विद्यालय के समीप रिटायर्ड शिक्षिका परिवार सहित निवास करती है। उनका बेटा रोशन कुमार तिग्गा मुर्गी पालन करता है। इसके लिए उसने पोल्ट्री फार्म का निर्माण कराया है। प्रतिदिन की तरह बीती रात रोशन मुर्गियों को दरबे में बंद कर सोने चला गया।
पालतू कुत्तों के भौंकने से खुला राज
इस दौरान उसी रात करीब दो बजे पालतू कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दी, जिससे रोशन को गड़बड़ी की आशंका हुई। वह कमरे से निकलकर दरबे की ओर पहुंचा तो भीतर एक युवक दुबका मिला। मुर्गी चोर को देखते ही बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।

मुर्गा चोरी करने घुसा युवक।
मामले की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पीएस पोया मौके पर पहुंचे। उन्होंने दरबे में घुसे युवक को बाहर निकाला तो वह गांव में ही रहने वाला बुधवार सिंह मंझवार निकला। पूछताछ करने पर जो बातें निकलकर सामने आई, उसने परिवार को ही चौंका दिया।
आरोपी ने बताया कि शराब पीने के बाद मुर्गा खाने का मन हुआ, इसके लिए वह रात करीब दस बजे रोशन के घर जा पहुंचा। जहां से उसने एक मुर्गा चुराया, उसने रात में ही मुर्गे को बनाकर खा लिया। इसके बाद फिर उसका मन नहीं भरा तो दोबारा चोरी करने जा पहुंचा, लेकिन इस बार फंस गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457,380 के तहत कार्रवाई की है। आरोपी बुधवार सिंह को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

(Bureau Chief, Korba)