Thursday, August 21, 2025

कोरबा : रिश्वत मांगने वाले बांगो थाने के ASI सस्पेंड, शराब मामले में कार्रवाई नहीं करने मांग रहे थे पैसे, शिकायत पर SP ने की कार्रवाई

कोरबा: एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बांगो थाने में पदस्थ एएसआई सुखलाल सिदार को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि ASI के खिलाफ अवैध महुआ शराब के प्रकरण पर कार्रवाई करने के बजाए पैसों की उगाही करने की शिकायत मिली थी। मामले की जांच के बाद एसपी ने कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, एएसआई सुखलाल सिदार के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की थी। जिसमें अवैध शराब के प्रकरण में कानूनी कार्रवाई न करने के एवज में पैसों की मांग करने का गंभीर आरोप था। वहीं, एक दिन पहले भी एएसआई पर पैसे लेने के बाद भी कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल हुआ था।

शिकायतकर्ता।

शिकायतकर्ता।

इससे पहले भी इनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं। जिसकी शिकायत मिलने पर नव पदस्थ एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल जांच टीम गठित की। जांच में मामला सही पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एएसआई सुखलाल सिदार को निलंबित कर दिया है।



                          Hot this week

                          रायपुर : ई-रिक्शा से बनी आत्मनिर्भर गायत्री

                          स्वावलंबी की सफर से बनी लखपति दीदीरायपुर: केन्द्र सरकार...

                          रायपुर : काउंसिलिंग का दूसरा दिन : अब तक 556 टी. संवर्ग प्राचार्यों की पदस्थापना

                          रायपुर: राजधानी रायपुर में टी. संवर्ग प्राचार्यों की चल...

                          KORBA : प्रयास आवासीय विद्यालय कोरबा में प्रवेश हेतु परीक्षा 24 अगस्त को

                          कोरबा (BCC NEWS 24): प्रयास बालक/कन्या आवासीय विद्यालय कोरबा...

                          Related Articles

                          Popular Categories