मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: जिले में पुलिस ने अधेड़ की हत्या केस का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी बहू-बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पिता ने बेटे की पत्नी से शराब के नशे में मारपीट की थी, जिससे नाराज होकर बेटे ने उसकी सिलबट्टे से वारकर हत्या कर दी। पूरा मामला जनकपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर का है।
जानकारी के मुताबिक, भगवानपुर पंचायत के खचरीपारा निवासी श्याम लाल बैगा (54) का खून से लथपथ शव गुरुवार 21 मार्च की सुबहर घर से करीब 100 मीटर दूर जंगल में मिला था। शव मिलने की सूचना जनकपुर थाने में उसके बेटे अजय बैगा ने थाने में दी।
श्यामलाल के सिर और चेहरे में चोट के निशान
सूचना पर थाना प्रभारी ओपी दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। श्यामलाल के सिर और चेहरे में चोट के निशान मिले थे। परिजनों ने बताया कि शाम को श्यामलाल बैगा शराब पीकर घर लौटा था। रात को फिर गांव की ओर जाने के लिए निकला और सुबह नहीं लौटा।
जंगल में पड़ा मिला था ग्रामीण का शव
बेटे पर हुआ शक, पूछताछ में कबूला गुनाह
पुलिस पूछताछ में पता चला कि श्यामलाल बैगा शराब के नशे में अकसर विवाद करता था। घरवालों और पत्नी से भी मारपीट करता था। पुलिस ने बेटे अजय बैगा के शरीर पर चोट के निशान देखे तो उसे शक हुआ।
पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बेटे ने पिता की हत्या कर शव फेंकना स्वीकार किया। शव को ठिकाने लगाने में अजय बैगा की पत्नी तेरासिया ने भी साथ दिया था, इसलिए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफतार किया है।
बहु से कर रहा था मारपीट
पूछताछ में आरोपी अजय बैगा ने बताया कि श्यामलाल बुधवार देर शाम करीब 8 बजे नशे की हालत में घर पहुंचा। खाना बना रही बहू के पास पहुंचा और उससे विवाद करने लगा। श्यामलाल बैगा ने जलती लकड़ी से बहू तेरासिया से मारपीट की।
इस बीच अजय बैगा वहां पहुंचा और उसने लकड़ी छीन ली तो श्यामलाल बैगा ने वापस लकड़ी छीनकर बेटे को पीटना शुरू कर दिया। इससे आक्रोशित बेटे ने सिलबट्टे के लोढ़े से वार कर उसकी हत्या कर दी।
दादी के जिम्मे दो बच्चे
पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। हत्या के आरोप में गिरफ्तार अजय बैगा और तेरासिया के तीन बच्चे हैं। इनमें छोटे बच्चे को साथ लेकर तेरासिया जेल चली गई है।
उसके दो छोटे बच्चों के लालन-पालन की जवाबदेही दादी पर आ गई है। मृतक श्यामलाल का घर गांव से बाहर बना हुआ है। दो बच्चों का पालन-पोषण दादी के लिए मुश्किलों भरा हो गया है।
(Bureau Chief, Korba)