Thursday, September 18, 2025

कोरबा : एक ही परिवार की तीन महिला लापता, जेवर और 3 लाख कैश भी गायब, सूचना देने पर 20 हजार का इनाम

KORBA: कोरबा में 6 महीने के बच्चे को छोड़कर तीन महिलाएं अचानक लापता हो गई। वे अपने साथ काफी जेवरात और 3 लाख कैश भी ले गई है। महिलाओं के लापता होने से परिवार परेशान हैं। उनके फोटो जारी करने के साथ सूचना देने पर 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

दरअसल, मामला कोरबा शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 मोती सागरपारा क्षेत्र का है। अनुसूचित जाति का एक परिवार यहां निवासरत है, जिसकी 3 महिला दो दिन पहले लापता हो गई। उनके अब तक नहीं लौटने से परिवार परेशान है। वहीं 6 महीने के एक बच्चे को छोड़कर महिलाओं के चले जाने से समस्याएं बढ़ गई है।

जेवरात और कैश ले गई अपने साथ

घर की मुखिया ताराबाई सारथी ने बताया कि वह अपने साथ जेवरात और कैश ले गई हैं लेकिन हमें उससे कोई मतलब नहीं है। हम चाहते हैं कि वे जहां भी हो लौट आए। उनसे इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा। ताराबाई सारथी घर की मुखिया है।

बाजार जाने के नाम से निकली, फिर वापस नहीं आई

ताराबाई का कहना है कि ज्योति सिंह, मीरा दोनों घर के बहु हैं और तीसरी महिला रजनी ज्योति की बहन है, जो कुछ दिनों से यहीं रहती है। तीनों बाजार जाने के नाम से निकले फिर वापस नही आए। 6 महीने के मासूम का रो-रो कर बुरा हाल है। मासूम को मां का दूध नहीं मिलने से सबसे ज्यादा मासूम ही परेशान है।

घर में किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं

ताराबाई ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई भी विवाद नहीं है लेकिन तीनों अचानक कैसे कब और किन परिस्थितियों में लापता हो गया है यह उसके भी समझ से पर हैं। ​​​​​​​ताराबाई सारथी ने इसकी शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की, जहां उसने गुहार लगाई है कि किसी भी हालत में लापता तीनों को पुलिस ढूंढ निकाले।

सूचना देने पर 20 हजार इनाम की घोषणा

वहीं घर की एक सदस्य सरोजिनी सारथी ने बताया कि उनकी खोजबीन की गई लेकिन वह अब तक कहीं नहीं मिली है। उनके फोटो जारी किए गए हैं जो व्यक्ति इस बारे में सूचना देगा, उसे हम 20 हजार का इनाम भी देंगे।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पारापुर डायवर्सन योजना को मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति

                                    350 हेक्टेयर कृषि भूमि की होगी सिंचाईरायपुर: छत्तीसगढ़ शासन,...

                                    रायपुर : करडेगा के प्राचार्य गीता प्रसाद मधुकर निलंबित

                                    रायपुर: शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार श्री गीता...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories