जशपुर: जिले में जंगली सुअर के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला जंगल मे महुआ बीनने गई थी। इस दौरान उसका जंगली सुअर से सामना हो गया। घटना की सूचना पर वन अमला घटना स्थल पर पहुंच परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी। घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के मरोल गांव से लगे जंगल की है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मरोल गांव से लगे जंगल में बुजुर्ग महिला अन्य महिलाओं के साथ जंगल मे महुआ बिन रही थी। इसी दौरान मृतका प्यारी बाई (70 साल) पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था। इससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया गया।
25 हजार रुपए सहायता राशि दी गई
बगीचा क्षेत्र के वनपाल धर्मेंद्र साय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में जंगली सुअर के पैर के निशान और पेड़ में दांत के निशान दिखे है। वन अमला द्वारा मौके पर पंचनामा कर मृतक के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया गया।
(Bureau Chief, Korba)