Friday, October 10, 2025

Chhattisgarh : जंगली सुअर के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, जंगल में बीन रही थी महुआ, ​​​​वन विभान ने दी 25 हजार सहायता राशि

जशपुर: जिले में जंगली सुअर के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है महिला जंगल मे महुआ बीनने गई थी। इस दौरान उसका जंगली सुअर से सामना हो गया। घटना की सूचना पर वन अमला घटना स्थल पर पहुंच परिजनों को तत्कालीन सहायता राशि दी। घटना जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के मरोल गांव से लगे जंगल की है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह मरोल गांव से लगे जंगल में बुजुर्ग महिला अन्य महिलाओं के साथ जंगल मे महुआ बिन रही थी। इसी दौरान मृतका प्यारी बाई (70 साल) पर अचानक जंगली सूअर ने हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था। इससे बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया गया।

मृतक के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया गया।

25 हजार रुपए सहायता राशि दी गई

बगीचा क्षेत्र के वनपाल धर्मेंद्र साय ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच में जंगली सुअर के पैर के निशान और पेड़ में दांत के निशान दिखे है। वन अमला द्वारा मौके पर पंचनामा कर मृतक के परिजन को तत्कालिक सहायता राशि 25 हजार रुपए दिया गया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : खुशियों का आशियाना मिलने पर केशव की बदली जिंदगी

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ने देश के दूरस्थ अंचलों...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत देशभर में 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन स्वीकृत

                                    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से उज्ज्वल होगा प्रदेश की बहनों...

                                    रायपुर : पंचायत सचिव जोहितलाल ठाकुर निलंबित

                                    रायपुर: गरियाबंद जिले के ग्राम पंचायत बारूला के सचिव...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories