Saturday, January 11, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG News : छत्तीसगढ़ में लोकसभावर समन्वयक-सह समन्वयक की नियुक्ति, कोरबा से...

                  CG News : छत्तीसगढ़ में लोकसभावर समन्वयक-सह समन्वयक की नियुक्ति, कोरबा से विकास महतो एवं जोगेश लाम्बा सह समन्वयक बनाए गए, समन्वयक के लिए सांसद सोनी, रेणुका और अजगले समेत 11 नेताओं को जिम्मेदारी, BJP प्रदेश अध्यक्ष ने जारी किया आदेश

                  रायपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने पूर्व सांसदों और सांसदों को नई जिम्मेदारी सौंपी है। लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए 11 लोकसभा सीटों पर समन्वयक और सह समन्वयक बनाया है। इसे लेकर किरण देव ने नियुक्ति आदेश जारी किया है।

                  जारी आदेश के मुताबिक सांसद गुहाराम अजगले, पूर्व सांसद रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री ननकी राम, पुन्नू लाल मोहले, रमशिला साहू, सांसद सुनील सोनी, प्रेम प्रकाश पांडे, मोहन मंडावी सरीखे नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular