दुर्ग: जिले के बड़े बिल्डर और बीजेपी नेता चतुर्भुज राठी के घर पर शनिवार को आईटी की छापेमारी की है। रायपुर आईटी टीम ने पुलगांव रोड पर महेश कॉलोनी स्थित उनके दफ्तर पर दस्तावेजों की जांच कर रही है। पुलिस के जवान मौजूद है।
जिस कार्यालय में आईटी के अधिकारियों ने दबिश दी है, वहां भाजपा नेता चतुर्भुज राठी की अमर इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड, AIL-DRA और TAR CARPET Pvt Ltd का कार्यालय संचालित हो रहा है।
आईटी ने पहुंचते ही कार्यालय को किया सील, कर्मचारियों के बीच चल रही जांच।
बताया जा रहा है कि इन 3 अलग-अलग कंपनियों के जरिए राठी ने इनकम टैक्स की चोरी की है। लेकिन अभी तक आंकड़ा सामने नहीं आया है। वर्तमान में आईटी के अधिकारी पूरे कार्यालय को सील कर कार्रवाई कर रहे हैं। शाम तक कुछ स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
चतुर्भुज राठी भाजपा नेता और बिल्डर।
विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में किया था प्रवेश
चतुर्भुज राठी दुर्ग जिले के बड़े व्यापारी हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले भाजपा में प्रवेश किया था। उन्होंने दुर्ग शहर से विधानसभा की जोरों से दावेदारी की थी। इन्होंने अपने धन बल के जरिए पूरे शहर में अपनी दावेदारी के बैनर पोस्टर लगाए थे।
भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में इस दावेदारी को लेकर कुछ विरोध भी शुरू हो गया था। बाद में चतुर्भुज राठी को विधानसभा का टिकट न देकर गजेंद्र यादव को दिया गया था।
(Bureau Chief, Korba)