कोरबा: जिले के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर शनिवार की देर शाम बाइक सवार युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। वहीं मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मामला सर्वमंगला चौकी इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 7 बजे ग्राम जटराज से नितिन केवट नाम का युवक अपनी बाइक (क्रमांक CG 12 BL 6764) से कनवेरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में युवक के पैर में गंभीर चोट लगी है।
मौके पर मौजूद आसपास के लोग।
युवक गाड़ी समेत सड़क पर गिर गया। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। इधर वहीं पर खड़ी एक दूसरी कार (क्रमांक CG 11 BL 2494) को पीछे से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक CG 12 BH 1967) ने ठोक दिया।
सर्वमंगला चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी कार ड्राइवर की तलाश जारी है। इसके साथ ही दूसरी घटना में जिस ट्रेलर चालक ने कार को टक्कर मारी है, उसे भी ढूंढा जा रहा है।
(Bureau Chief, Korba)