Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाRAIPUR : अर्धनग्न हालत में नाबालिग से मारपीट, बड़ा भाई सरेआम पीटते...

RAIPUR : अर्धनग्न हालत में नाबालिग से मारपीट, बड़ा भाई सरेआम पीटते हुए थाने ले गया, बोला- नशे की लत से पूरा परिवार परेशान

RAIPUR: रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है लेकिन नशाखोरी पर पूरी तरह लगाम अब भी नहीं लग पाई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें बड़ा भाई छोटे भाई की नशे की आदत से परेशान होकर उसे थाने ले जाता है। थाने पहुंचकर उसने कहा कि पूरा परिवार इससे परेशान है। ये हर दिन सूखा नशा करके घर में हंगामा करता है।

तस्वीरों में दिख रहे दोनों भाई नाबालिग है। जिस इलाके का ये वीडियो है वो आजाद चौक थाना क्षेत्र में पड़ता है। ये घटना 30 मार्च की रात 10 बजे के करीब की बताई जा रही है।

छोटे भाई के नशे की आदत से परेशान होकर बड़ा भाई उसे पीटते हुए थाने लेकर गया।

छोटे भाई के नशे की आदत से परेशान होकर बड़ा भाई उसे पीटते हुए थाने लेकर गया।

अर्धनग्न हालत में नाबालिग सड़क पर

आमापारा चौक से आजाद चौक थाने की ओर एक दुबला पतला सा 16-17 साल का लड़का अपने छोटे भाई को बीच सड़क पीटते हुए चल रहा था। छोटे भाई ने ऊपर शर्ट भी नहीं पहन रखी थी। दोनों नंगे पांव थे। छोटा भाई लगातार रो रहा था, बीच सड़क में चीख रहा था।

छोटा भाई लगातार रो रहा था, बीच सड़क में चीख रहा था।

छोटा भाई लगातार रो रहा था, बीच सड़क में चीख रहा था।

मुंह में पानी भी फेंकते दिखा

बड़ा भाई उसे नशा करने की लत को लेकर पीट रहा था। साथ ही बीच बीच में हाथ में पकड़े बोतल का झूठा पानी भी चेहरे में फेंक दे रहा था। वहां से गुजर रहे लोग इसे देखते फिर कोई तमाशा सोचकर आगे बढ़ जा रहे थे। जैसे-तैसे बड़ा भाई उसे लेकर थाने पहुंचा।

इस हंगामे को देखते हुए थाने के बाहर कुछ पुलिस वाले आए।

इस हंगामे को देखते हुए थाने के बाहर कुछ पुलिस वाले आए।

थाने के बाहर बवाल, कहा-नशाखोरी से हलाकान हो गए

तभी थाने के गेट पर पीछे से दौड़ते आ रहे, एक परिचित ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तो वहां पर इनके बीच आपस में हाथापाई हो गई। बड़ा भाई छोटे भाई को हर हाल में पुलिस को सौंपना चाहता था। वो लगातार कह रहा था कि ये इतनी कम उम्र में ही सूखा नशा करके घर आता है, फिर घर में हंगामा करता है। इसकी आदत से पूरा परिवार परेशान हो गया है।

थाने के गेट पर पीछे से दौड़ते आ रहे, एक परिचित ने इन्हें रोकने की कोशिश की।

थाने के गेट पर पीछे से दौड़ते आ रहे, एक परिचित ने इन्हें रोकने की कोशिश की।

थाने में बाहर से लौटे

इस हंगामे को देखते हुए थाने के बाहर कुछ पुलिस वाले आए पूरा मामला जानने के बाद बाद पुलिस कर्मियों में उन्हें डांट फटकार लगाई। फिर उसे दोबारा ऐसा न करने की चेतावनी दी। लेकिन क्या इतने भर से ही उस बच्चे को और उसके परिवार को नशे से निजात मिल जाएगा?? ये सवाल का जवाब पुलिस प्रशासन के जिम्मे रह जाता है।

तमाम दावा पर जमीनी हकीकत अलग

रायपुर पुलिस हर दिन अवैध नशे बेचने और सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार कर रही है। बावजूद इसके जिस तरह गली-मोहल्लों में अब भी नशाखोरी के मामले सामने आ रहे हैं, ये विचलित करते है। टिकरापारा पुलिस ने भी 2 दिन पहले 5-6 लड़कों को पकड़कर उठक बैठक करवाई थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। ये लड़के भी एक खाली जमीन में छिपकर नशा कर रहे थे।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular