RAIPUR: राजधानी रायपुर के मौदहापारा थाना इलाके के मंदिरों में लगातार भगवान के मुकुट चोरी होने की शिकायतें आ रही थी। जिसके बाद स्थानीय पार्षद ने मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। CCTV कैमरे लगे होने की जानकारी चोर को नहीं हुई। चोर जोरापारा के एक मंदिर पहुंचा। उसने भगवान के सामने हाथ जोड़े, फिर चालाकी से चांदी का मुकुट चोरी कर लिया।
ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद चोर अगले दिन दोबारा पहुंचा तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस मामले में मंदिर समिति के सदस्य चोर को पकड़कर मौदहापारा थाना शिकायत करने पहुंचे है। हालांकि इस मामले में फिलहाल फिर दर्ज नहीं हुई है।
वहां के स्थानीय पार्षद सुरेश चन्नावार ने लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए मंदिरों में कैमरे लगवा दिए थे।
पूरी वारदात… जानिए
जोरापारा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार साहू ने बताया कि इस इलाके में बीते 3 महीने से लगातार मंदिरों में भगवान के मुकुट चोरी हो रहे थे। सबसे पहले सतबह्निया मंदिर, शीतला मंदिर ने चोरी हुई। फिर शनिवार को श्री बरमदेव मंदिर से बरमदेव बाबा का मुकुट चोरी हो गया। लेकिन इस बार पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मंदिर समिति के सदस्यों के मुताबिक, बरमदेव बाबा की मुकुट की कीमत 35-40 हजार के आसपास है।
दरअसल वहां के स्थानीय पार्षद सुरेश चन्नावार ने लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए मंदिरों में कैमरे लगवा दिए थे। रविवार की सुबह आरोपी केतन शाह वापस उस इलाके में गया। तो लोगों ने उसे पहचान लिया। फिर उसे पकड़ कर उसकी धुनाई कर दी।
मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि उन्हें यदि मुकुट वापस मिल जाता है तो चोर के खिलाफ शिकायत करने पर विचार करेंगे।
रोते हुए चोर ने कहा-हजारों के मुकुट 1200 बस दिए
आरोपी केतन शाह ने लोगों के सामने रोते हुए बताया कि वह कंचन गंगा फेस 2 का रहने वाला है। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। वो परेशान था। उसने मुकुट को सदर बाजार के श्री साई गलाई सेंटर में बेचा है। गलाई सेंटर वाले ने उसे केवल 1200 रुपये दिए। जबकि मंदिर समिति के सदस्यों के मुताबिक मुकुट की कीमत 35-40 हजार के आसपास है।
FIR में संशय
इस मामले में फिलहाल मौदहापारा पुलिस ने गलाई सेंटर से संपर्क किया है। पुलिस ने उन्हें थाने तलब किया है। मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि उन्हें यदि मुकुट वापस मिल जाता है तो चोर की मानसिक स्थिति को देखते हुए। उसके खिलाफ शिकायत करने पर विचार करेंगे।
(Bureau Chief, Korba)