अंबिकापुर/जशपुर: आबकारी एक्ट के तहत जशपुर जेल में बंद कैदी की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में संदेहास्पद मौत हो गई। परिजनों ने जेल में युवक से बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। साथ ही कैदी की पत्नी ने कहा कि जेल में मारपीट से पति की मौत हुई है।
कैदी की मौत के बाद जशपुर जिले के सन्ना में आक्रोशित ग्रामवासियों ने सड़क पर चक्काजाम कर हंगामा मचाया। मृत कैदी के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। उसे दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था।
अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, जशपुर जिले के सन्ना थाना अंतर्गत कंदरई गांव निवासी जगतपाल राम को पुलिस ने 3 अप्रैल को अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा था।
जशपुर के सन्ना में परिजनों और ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा
जगतपाल को जशपुर जेल से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में उपचार के लिए दाखिल कर दिया गया। रविवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर मृतक के परिजन अंबिकापुर पहुंचे। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
मृतक की पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप
जेल प्रशासन के अनुसार 5 अप्रैल को बंदी जगतपाल राम को जशपुर से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था। उसके घायल होने के कारण उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दिखल कराया गया। रविवार को उसकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी ने लगाया जेल में मारपीट का आरोप
मृतक की पत्नी फूलमती ने आरोप लगा है कि जेल में उसके पति के साथ मारपीट की गई है, उसके दोनों घुटनों में व शरीर में चोट के निशान हैं। उसके पति को कोई बीमारी नहीं थी, फिर अस्पताल में क्या इलाज चल रहा था। पति के बीमारी की सूचना उन्हें जेल प्रबंधन ने नहीं दी। आज सुबह मौत की खबर दी गई।
सन्ना में चक्काजाम
जगतपाल के स्वजनों ने सन्ना बस स्टैंड में एकजुट होकर सड़क पर जाम लगा कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। नाराज ग्रामीणों का आरोप है कि जगलपाल की मृत्यु जेल में उसके साथ हुई मारपीट की वजह से हुई है। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद जाम समाप्त किया गया।
पेड़ पर चढ़कर कूद गया था युवक- एसपी
मामले में जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि युवक ने जेल के अंदर स्थित पीपल के पेड़ पर चढ़ कर छलांग लगा दी थी। इसमें उसे गंभीर चोट आई थीं। जिला चिकित्सालय के बाद इलाज के लिए अंबिकापुर भेजा गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)