कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
सरगुजा: जिले में कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती के गर्भवती होने पर उसने शादी से इंकार किया, तो युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी ने पीड़िता को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी थी।
जानकारी के मुताबिक, 6 अप्रैल 2024 को युवती ने बताया कि, समलाया मंदिर अंबिकापुर निवासी गणेश यादव (25) ने शादी का झांसा देकर उसके साथ 1 अगस्त 2023 से 28 मार्च 2024 के बीच लगातार दुष्कर्म किया। इससे पीड़िता गर्भवती हो गई। उसने गणेश यादव से शादी करने के लिए कहा तो आरोपी ने इंकार कर दिया।
पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।
आरोपी ने युवती को दी धमकी, गिरफ्तार
पीड़िता से शादी से इंकार करते हुए आरोपी ने किसी को भी घटना की जानकारी देने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने आरोपी गणेश यादव को समलाया मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
(Bureau Chief, Korba)