Saturday, January 18, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा: लोकसभा विजय हेतु भाजपा महिला संपर्क लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक...

                  कोरबा: लोकसभा विजय हेतु भाजपा महिला संपर्क लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक हुई संपन्न

                  • विनाश काले विपरीत बुद्धि, कांग्रेस का विनाश तय है, इसलिए बुद्धि भ्रष्ट हो गई है : हर्षिता पांडे

                  कोरबा (BCC NEWS 24): भारतीय जनता पार्टी कोरबा लोकसभा महिला संपर्क समिति की लोकसभा स्तरीय बैठक कोरबा में आयोजित की गई । इस बैठक में कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आठों विधानसभा के महिला संपर्क प्रमुखों एवं विधानसभा प्रभारी ने भाग लिया । उपरोक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में  चुनावी समर में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय के लिए प्रचार प्रसार में महिलाओं की भूमिका तय करने पहुंची लोकसभा क्लस्टर महिला मोर्चा प्रभारी हर्षिता पांडे ने कहा की महिला संपर्क अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है, इसी क्रम में 8 विधानसभा की महिला नेत्रियाँ कोरबा पहुंची थीं और सभी ने सरोज पांडेय को सर्वाधिक मतों से जिताने का संकल्प लिया है ।

                  चरणदास महंत के द्वारा मोदी के लिए दिए गए बयान के सवाल पर कहा कि उनके इस तरह के बयान से आम जनता रुष्ठ है इस चुनाव में हमारी महिला शक्ति इनको धूल चटाकर सरोज दीदी को सांसद चुनकर दिल्ली भेजेंगी, कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के लिए किए जा रहे अनर्गल बयानबाजी से बचपन में जो सीखा सुना वो बात याद आती है की विनाश काले विपरीत बुद्धि ये कहावत अब कांग्रेसियों पर फिट बैठ रही है कांग्रेस का विनाश तय है इसलिए उनके नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है ।

                  लोकसभा चुनाव के संबंध में आयोजित महिला मोर्चा कोरबा लोकसभा की इस बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार व महिला संपर्क की कलस्टर प्रभारी श्रीमती हर्षिता पांडे, भरतपुर विधायक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती चंपा देवी पावले, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष व महिला संपर्क की लोकसभा प्रभारी श्रीमती वैशाली रत्नपारखी, महिला संपर्क की लोकसभा प्रभारी व पार्षद सुश्री ऋतु चौरसिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती उमा भारती सराफ, श्रीमती संजू देवी राजपूत,  श्रीमती मीना शर्मा, श्रीमती ललिता डिक्सेना, श्रीमती रेणुका राठिया, श्रीमती प्रतिमा सोनवानी, श्रीमती विभा नहरेल, श्रीमती प्रतिमा पटवा, श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती अनीता तिवारी, श्रीमती धर्मलता राजवाड़े, श्रीमती स्नेह लता पटेल, श्रीमती देवकी साहू, श्रीमती द्रौपदी वर्मा, श्रीमती हीराबाई, श्रीमती अर्चना रुणीझा, श्रीमती स्नेहलता विश्वकर्मा, श्रीमती स्वाति कश्यप, श्रीमती उमा शुक्ला, श्रीमती कमला किंडो, श्रीमती अनीता देवी पटेल, श्रीमती मधु राठौर, श्रीमती मीना सिंह, श्रीमती इंदू सिंह, श्रीमती मीरा जायसवाल, श्रीमती मीनू पटेल, श्रीमती मीरा यादव, श्रीमती तृप्ति सरकार, श्रीमती उर्वशी राठौर, श्रीमती धनश्री अजय साहू, श्रीमती संतोषी चंद्रा, श्रीमती मीरा पाव, श्रीमती रामकली, कुमारी रेखा श्रीवास सहित महिला मोर्चा की अन्य कार्यकर्ता बहने उपस्थित रही । 




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular