Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : 11 लोगों ने सरपंच को पीट-पीटकर मार डाला, सक्ती में...

                  Chhattisgarh : 11 लोगों ने सरपंच को पीट-पीटकर मार डाला, सक्ती में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर वारदात, फरार आरोपी 2 साल बाद गिरफ्तार

                  सक्ती: जिले में 12 दिसंबर 2021 को सरपंच की निर्मम हत्या में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फसल काटने से मना करने से नाराज 11 लोगों ने मिलकर सरेआम लाठी-डंडे से पीट-पीटकर सरपंच की हत्या की गई थी। पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के भुतहा गांव है।

                  बताया जा रहा है कि पुलिस ने 9 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था।

                  सरकारी जमीन पर किसानों का कब्जा

                  जानकारी के मुताबिक, भुतहा गांव में कुछ किसानों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल लगा दी थी। इसकी शिकायत पर राजस्व विभाग ने सभी को नोटिस जारी किया था। साथ ही फसल कटवा कर सरकार को सौंपने की जिम्मेदारी सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा को सौंपी थी।

                  सरपंच की फाइल फोटो।

                  सरपंच की फाइल फोटो।

                  डायल-112 वापस लौट गई

                  यह कार्रवाई सोमवार 13 दिसंबर 2021 को की जानी थी, लेकिन इससे एक दिन पहले ही किसान 12 दिसंबर 2021 को फसल कटवाने पहुंच गए। इसकी जानकारी जब सरपंच को हुई तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर आपत्ति जताई। इसकी सूचना डायल-112 को दी। टीम पहुंची, लेकिन तनाव की स्थिति देख लौट गई।

                  सरपंच को पीट-पीटकर मार डाला।

                  सरपंच को पीट-पीटकर मार डाला।

                  रास्ते में सरपंच की मौत

                  पुलिस के जाने के बाद 11 लोगों ने मिलकर सरपंच पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया था। ग्रामीण उन्हें उपचार के लिए मालखरौदा अस्पताल ले गए, जहां से उन्हें बिलासपुर रेफर कर किया गया।बिलासपुर ले जाने के दौरान रास्ते में सरपंच की मौत हो गई।

                  पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 506, 302, 186, 188, 332, 427 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आरोपी छतराम काठले वारदात के बाद से फरार चल रहा था। इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर घर से गिरफ्तार कर लिया।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular