Thursday, September 18, 2025

कोरबा : सर्वेश्वर एनीकट में नहाते वक्त गहराई में गया नाबालिग, दोस्तों के साथ गया था, बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती

कोरबा: जिले के राताखार सर्वेश्वरी एनीकट में दोस्तों के साथ नहाते समय बुधवार को एक नाबालिग गहरे पानी में चला गया। उसे पानी में डूबता देखकर दोस्तों के होश उड़ गए। उनमें से एक दोस्त ने किसी तरह से उसे पकड़ा और एनीकट के किनारे तक ले आया। हालांकि उसकी हालत देखकर वो घबरा गया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

घटना की जानकारी मिलने पर मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने नाबालिग की हालत गंभीर देख उसे एनीकट से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। उसे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली अंतर्गत को-ऑपरेटिव बैंक रोड के पास शम्सुद्दीन हुसैन का घर है। उनका नाबालिग बेटा मुनीर हुसैन (16) दोस्तों के साथ घूमने के लिए हसदेव नदी पर बने सर्वेश्वरी एनीकट की ओर गया था। यहां उसके सभी दोस्त नहाने के लिए चले गए। उन्हें नहाता देखकर मुनीर भी पानी में उतर गया। वो गहरे पानी में पहुंचते ही डूबने लगा।

दोस्त एनीकट के किनारे तक लाया

मुनीर पर नजर पड़ते ही उसके कुछ दोस्त भाग निकले, लेकिन एक दोस्त ने किसी तरह हिम्मत जुटाई। वह मुनीर को खींचते हुए एनीकट के किनारे तक ले आया। तब तक मुनीर की हालत बिगड़ चुकी थी। ये देख दोस्त भी हिम्मत हार गया। घटनास्थल पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मामले की जानकारी सुभाष ब्लॉक एसईसीएल कॉलोनी में रहने वाले मीडियाकर्मी अतुल यादव और उसके भाई को दी।

मीडियाकर्मी ने पहुंचाया अस्पताल

अतुल बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचे। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना नहर में छलांग लगा दी। कुछ अन्य लोगों की मदद से नाबालिग को बाहर निकाला गया। साथ ही नाबालिग के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई।

बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में नाबालिग का इलाज जारी

घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली प्रभारी एमबी पटेल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज किया है। इधर पहले किशोर को रानी धनराज कुंवर स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया। उसे परिजनों ने बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : मनरेगा कुंए से बदली किसान की तकदीर

                                    रायपुर: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा)...

                                    रायपुर : प्रदेश में अब तक 1026.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 1026.9...

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories