रायगढ़: जिले के ढिमरापुर में इस्टाकार्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में बुधवार रात 10 लाख से अधिक की चोरी हुई है। खिड़की का ग्रील तोड़कर अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक, पुलिस की टीम और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।
लॉकर में रखे थे पैसे
बताया जा रहा है कि, इस्टाकार्ट सर्विस लिमिटेड में डिलीवरी का सामान रखा होता है। यहां के लॉकर में नगदी रकम रखे हुए थे। अज्ञात चोरों ने लॉकर से लगभग 10 लाख 60 हजार रुपए पार कर दिया।
खिड़की का ग्रील तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोर
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि, रात लगभग करीब 12 बजे की घटना है। खिड़की का ग्रील तोड़कर अज्ञात चोर अंदर घुसे। लॉकर में रखे पैसे निकालकर फरार हो गए। फिलहाल मामले में जांच चल रही है। उसके बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।
(Bureau Chief, Korba)