Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA: स्वच्छता दीदियॉं घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान हेतु दे रही न्यौता

KORBA: स्वच्छता दीदियॉं घर-घर पहुंचकर मतदाताओं को मतदान हेतु दे रही न्यौता

  • कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी का आमंत्रण पत्र व मतदाता मार्गदर्शिका देकर मतदाताओं से कर रही आग्रह, 07 मई को अवश्य करें मतदान
  • शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पाने जिला प्रशासन व नगर निगम कोरबा द्वारा मतदाताओं को लगातार किया जा रहा जागरूक, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, संस्थानों सहित सभी की मिल रही सहभागिता

कोरबा (BCC NEWS 24): नगर निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियॉं घर-घर जाकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को मतदान हेतु न्यौता दे रही हैं तथा लोकसभा चुनाव हेतु 07 मई को होने जा रहे मतदान में अनिवार्य रूप से अपना वोट डालने का आग्रह मतदाताओं से कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पाने के लिए जिला प्रशासन व नगर निगम केरबा द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित व जागरूक करन की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं, जिसमें समस्त सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों, संस्थानों व सभी की सहभागिता देखने को मिल रही है।

लोकसभा चुनाव के लिए 07 मई मंगलवार को मतदान होना हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा व निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में विगत एक माह से भी अधिक समय से व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने तथा अनिवार्य रूप से अपना वोट डालने के लिए जागरूक, प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत के आव्हान पर समस्त सार्वजनिक व औद्योगिक प्रतिष्ठानों, स्वयंसेवी व सामाजिक संगठनों, महिला स्वसहायता समूहों, स्कूल कालेज के छात्र-छात्राअें सहित सभी का सहयोग मतदाता जागरूकता के इस महाअभियान में मिल रहा है। नुक्कड़ नाटक, रैली, दीवाल लेखन, विभिन्न प्रतियोगिताओं व अन्य विविध आयोजनों के माध्यमों से मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक, प्रोत्साहित व प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम कोरबा की स्वच्छता दीदियॉं घर-घर जाकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से मतदाताओं को मतदान हेतु न्यौता दे रही है, न्यौता की पाती व मतदाता मार्गदर्शिका मतदाताओं को देकर आग्रह कर रही है कि वे 07 मई को होने वाले मतदान में अपना वोट जरूर डालें तथा अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए स्वस्थ मजबूत लोकतंत्र की प्रतिष्ठा में अपनी सहभागिता देवें।

जोन के अधिकारी कर्मचारी मतदाता जागरूकता व चुनाव संबंधी कार्यो में सक्रिय

आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई के दिशा निर्देशन में नगर पालिक निगम केरबा के सभी जोन के अधिकारी कर्मचारी मतदाता जागरूकता के कार्यो व मतदान केन्द्रों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने में लगातार सक्रिय हैं, जोन कमिश्नरों द्वारा जोन कार्यालयों में एनयूएलएम कार्यकर्ताओं, बीएलओ व अन्य संबंधित कर्मचारियों की बैठकें लेकर मतदाता जागरूकता की दिशा में किए जा रहे कार्यो की निरंतर समीक्षा करते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिए जा रहे हैं ताकि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके, वहीं दूसरी ओर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों में  पानी, बिजली, शौचालय, साफ-सफाई, मतदाताओं के लिए छाया व पेयजल, मतदान दलों के ठहरने जैसी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने हेतु निगम के जोन कर्मचारी निरंतर सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular