Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक युवक ने किराए के ऑटो को 50 हजार रुपए में गिरवी रख दिया। फिर मोबाइल बंद कर फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि, पीड़ित महिला का बेटा जेल चला गया है। इसलिए उसने युवक को 300 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से ऑटो चलाने दिया था। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर के रविंद्र नाथ टैगोर वार्ड में तिरंगा चौक नया मुंडा के पास रहने वाली महिला रुक्मणी वाल्मीकि ने थाने में FIR दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि, बेटे हरीश कुमार वाल्मीकि ने अपने परिचित के एक युवक से कुछ महीने पहले ही 80 हजार रुपए में ऑटो खरीदा था। लेकिन वह किसी मामले में जेल चला गया।
ऑटो लेने के बाद फ्रॉड कर दिया
जिसके बाद घर में आर्थिक तंगी को देखते हुए नानगुर के रहने वाले युवक पीलू ठाकुर (27) को किराए पर ऑटो चलाने दिया। प्रतिदिन 300 रुपए किराया तय किया गया था। ऑटो लेने के बाद से युवक अपना फोन बंद कर फरार हो गया था। वहीं, महिला और उसके बेटी-दामाद ढूंढने के लिए उसके गांव पहुंचे। जहां उन्हें ग्रामीणों ने बताया कि, वह कुछ दिन से गांव में नहीं दिख रहा है।
जांच में जुटी पुलिस
महिला ने पुलिस को बताया कि उसे गांव वालों ने बताया था कि, युवक ने इलाके के एक युवक के पास 50 हजार रुपए में ऑटो को गिरवी रख दिया है। अब जब उस युवक को 50 हजार रुपए लौटाया जाएगा, तभी वह ऑटो लौटाएगा। इस मामले को लेकर पुलिस ने थाना में FIR दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)