कोरबा: जिले में शराब दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दुकान से देसी और महंगे ब्रांड के अंग्रेजी शराब की पेटी लेकर फरार हो गए है। दुकान संचालक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, ये घटना बांकी मोंगरा थाना अंर्तगत भैरोताल शराब दुकान की है। सोमावार के तड़के सुबह चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया है। चुनाव के मद्दे नजर शराब दुकान को कलेक्टर के आदेश पर कल शाम बन्द कराया गया, जिसके बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
शराब दुकान के बगल में सोया था सुरक्षा गार्ड
बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड शराब दुकान के बगल में सोया हुआ था। जब अचानक नींद खुली तो दुकान का ताला टूटा हुआ पाया। इसके बाद सुरक्षा गार्ड ने सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी। सेल्समैन और अन्य कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो दुकान के सामने शटर का ताला टूटा मिला।
शराब के पेटी और बोतल ले भागे
दुकान के अंदर जाकर देखा तो चोरों ने शराब के पेटी और बोतल ले भागे थे। कर्मचारियों ने इसकी जानकारी बाकी मोगरा थाना पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों को दी। पुलिस दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। बाकी मोगरा पुलिस आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)