Tuesday, December 30, 2025

              Chhattisgarh : दोस्तों को बिरयानी खाने बैठाकर ज्वेलरी दुकान में की लूट, पैर पड़ने के बहाने गले से लूटा चेन, भीड़ ने पीटा; CCTV में कैद

              दुर्ग: जिले के मोती कांप्लेक्स स्थित एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की वारदात हुई है। दुकान में एक बदमाश घुसा और दुकान संचालक से उसकी सोने की चेन लूट ली। पीड़ित दुकान संचालक की चीख पुकार सुन आसपास के लोगों ने बदमाश को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और उससे लूट की चेन बरामद की। बताया जा रहा है कि आरोपी दो नाबालिग दोस्तों को बिरयानी खिलाने लाया था।

              जानकारी के मुताबिक, मोती कांप्लेक्स दुर्ग में ज्वेलरी की दुकान चलाने वाले ताराचंद कांकरिया अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान डिपरापारा दुर्ग निवासी आरोपी राज सोनी दुकान में पहुंचा। आरोपी ने दुकान संचालक को धमकाया। फिर उसके पैर पड़ने लगा और इस बीच पीड़ित के गले से उसकी सोने की चेन लूट ली।

              आरोपी की भीड़ ने की जमकर पिटाई

              घटना के बाद आरोपी मौके से भागने लगा। तब दुकान के मालिक और उसके बेटे ने तेज आवाज लगाई। इस पर आसपास मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ा। फिर भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और कोतवाली पुलिस को सूचित कर उनके हवाले कर दिया।

              सीसीटीवी में कैद हुआ आरोपी

              सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से चेन खींचकर भागता दिख रहा था। आरोपी राज सोनी से करीब 21 ग्राम का चेन भी बरामद हो गया। आरोपी का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। उसके खिलाफ लूट की धारा के तहत कार्रवाई की गई है।

              दो नाबालिग दोस्तों ​​​​​को बिरयानी खिलाने लाया था आरोपी

              बताया जा रहा है कि आरोपी के साथ दो नाबालिग दोस्त भी थे जिन्हें आरोपी ने पास ही स्थित बिरयानी दुकान में बिरयानी खिलाने लाया था। वहां दोनों को बैठाकर खुद ज्वैलरी शॉप में चेन खरीदने के नाम पर घुसा था। दो-तीन दुकान घूमने के बाद उसने कांकरिया की दुकान पर वारदात को अंजाम दिया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट की धारा 392 के तहत कार्रवाई की है।


                              Hot this week

                              KORBA : भूलसीडीह में मेडिकल कॉलेज हेतु आबंटित भूमि अतिक्रमणमुक्त

                              कोरबा (BCC NEWS 24): कलेक्टर श्री कुणाल दुदावत के...

                              Related Articles

                              Popular Categories