RAIPUR: राजधानी रायपुर में 11वीं के एक स्टूडेंट की खारुन एनीकट में डूबने से मौत हो गई है। तीन दोस्त एनीकट में नहाने के गए हुए थे। इस दौरान एक लड़के का पैर फिसल गया। मामला पुरानी बस्ती थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, लड़के का पैर फिसलने के बाद वह गहरे पानी में चला गया। इसके बाद बाकी दोस्तों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम और पुलिस तलाश में जुटी। 3 घंटे की मशक्कत के बाद लाश बरामद की गई। मृतक की शिनाख्त 17 साल के गौरव वर्मा के रूप में हुई है।
(Bureau Chief, Korba)