Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : महिला मित्र की फेक आईडी बनाकर डालने लगा अश्लील पोस्ट,...

                  छत्तीसगढ़ : महिला मित्र की फेक आईडी बनाकर डालने लगा अश्लील पोस्ट, बदनाम करने की धमकी देकर मांगे 50 हजार, आरोपी गिरफ्तार

                  रायगढ़: जिले में एक युवक ने अपनी महिला मित्र के नाम से फर्जी आईडी बनाई और पैसे मांगने लगा। सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए की मांग करने लगा। जिससे परेशान होकर युवती ने तमनार थाने में शिकायत की, तो पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

                  दरअसल, युवक देवनारायण नायक के साथ युवती स्कूल में पढ़ी थी। ऐसे में दोनों की जान पहचान थी। इसका फायदा उठाने के लिए देवनारायण नायक ने उसकी बगैर जानकारी के युवती का फोटो और नाम का उपयोग कर इंस्टाग्राम पर एक फेक आईडी बनाई।

                  उसमें आपत्तिजनक फोटो-वीडियो अपलोड कर 3 मार्च की सुबह युवती को कॉल कर धमकी देने लगा। जिसके बाद युवती ने 28 मार्च को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

                  जिंदगी बर्बाद करने की दी धमकी

                  देवनारायण नायक ने फेक आईडी बनाकर उसने कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और युवती के जान पहचान वालों को अश्लील मैसेज करने लगा। इसके बाद उसने 50 हजार रुपए की मांग करते हुए रुपए नहीं देने पर सोशल मीडिया पर चरित्रहीन साबित कर जिंदगी बर्बाद कर देने की भी धमकी दिया। फिर युवती के परिचितों को फेक आईडी से संपर्क कर रहा था।

                  फरार आरोपी को पकड़ा गया

                  पुलिस ने बताया कि, मामले में अपराध दर्ज होने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। मंगलवार की रात आरोपी को उसके गांव में देखे जाने की सूचना मिलने पर तमनार पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular