Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाRAIPUR : दवाई कंपनी के कैशियर ने किया फ्रॉड, हिसाब-किताब में गड़बड़ी...

                  RAIPUR : दवाई कंपनी के कैशियर ने किया फ्रॉड, हिसाब-किताब में गड़बड़ी करके नौकरी छोड़ा, मोबाइल बंदकर हुआ फरार; 2 साल बाद गिरफ्तार

                  RAIPUR: राजधानी रायपुर में एक दवाई कंपनी के कैशियर में फ्रॉड किया है। आरोपी कैशियर ने हिसाब-किताब में गड़बड़ी करने के बाद नौकरी छोड़ दिया था। फिर मोबाइल बंदकर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को 2 साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

                  प्रार्थी अंकुर कांत सिंघल ने 2022 में देवेंद्र नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी कि पंडरी बस स्टैंड के पास सिस्टम टू साल्युशन प्रायवेट लिमटेड नाम की कंपनी है। जिसमें वो चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर है। यह कंपनी दवाइयां डिलीवरी का काम करती है। जुलाई 2021 भनपुरी निवासी दिलीप चौहान यहां पर काम करता था। 18 फरवरी के बाद उसने अचानक ड्यूटी पर आना बंद कर दिया।

                  लाखों के हिसाब-किताब में गड़बड़ी

                  दिलीप चौहान ने 1 फरवरी से लेकर 18 फरवरी के बीच लाखों रुपए के हिसाब किताब में गड़बड़ी करके पैसों को खुद हड़प लिया। फिर उसे खुद के उपयोग में ले लिया। इसकी जानकारी फर्म को लगने के बाद वह फरार हो गया था। जिसे पुलिस ढूंढ रही थी, बुधवार को उसके लोकेशन की सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular