दुर्ग: जिले के जामुल थाना क्षेत्र के आम्रपाली प्रधानमंत्री आवास योजना वाली कॉलोनी में दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। झगड़े में एक 16 साल के लड़के ने 10 साल के लड़के पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके जांघ में चोट आई है। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।
घायल बच्चे के पिता प्रवीण सरदार ने बताया कि वो ऑटो चलाते हैं। उसने अपने घर के सामने बुधवार शाम को ऑटो खड़ा किया था। अचानक उसने देखा कि ऑटो में कुछ नाबालिग लड़के बैठे कर नशा पत्ती कर रहे हैं। वो नशे की हालत में एक दूसरे से गाली गलौज कर रहे थे।
बच्चे के जांघ में लगा चाकू, अस्पताल में किया गया इलाज।
डांटने पर पिता को लेकर आया
इस पर प्रवीण ने उन बच्चों को डांटा और ऑटो में बैठने से मना किया। इसलिए लड़के प्रवीण से झगड़ा करने लगे। जिस पर प्रवीण और उसकी पत्नी ने उन लड़कों मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया। उस समय तो वो लड़का वहां से चला गया, लेकिन थोड़ी देर में अपने पिता को लेकर वहां आ गया। दोनों बाप-बेटे आकर प्रवीण सरदार से झगड़ा करने लगे।
गाली-गलौज करने से मना करने पर आरोपी पक्ष ने प्रवीण और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। उन लोगों ने प्रवीण को गिराकर मारना शुरू कर दिया। यह सब देख रहे प्रवीण का 10 साल का बेटा पिता को बचाने पहुंचा। इस पर 16 साल के लड़के ने अपनी जेब से चाकू निकाला और बच्चे जांघ में दो बार वार कर दिया। जब बच्चा लहूलुहान हुआ तो दूसरा पक्ष वहां से चला गया।
पुलिस चाकूबाजी से कर रही इंकार
इसके बाद देर रात बच्चे का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में इलाज किया गया। इसके बाद परिजनों ने जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने की बात सुनकर दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचा। जामुल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने चाकूबाजी की घटना से इंकार किया है। वहीं अस्पताल के स्टॉफ का कहना है कि बच्चे को चाकू लगा था, जिसका इलाज किया गया है।
(Bureau Chief, Korba)