Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : एल्युमिनियम से भरा गायब हुआ दो ट्रक दिल्ली से पकड़ाया,...

                  कोरबा : एल्युमिनियम से भरा गायब हुआ दो ट्रक दिल्ली से पकड़ाया, बालको संयंत्र से गुजरात के लिए निकला था, माल की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपए

                  कोरबा: जिले में बालको संयंत्र से गुजरात जाने निकले चालक एल्युमिनियम से भरे दो ट्रक सहित गायब हो गए। कई दिनों बाद भी गंतव्य तक नहीं पहुंचे तो परिवहन एजेंसी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान मिले सुराग के आधार पर पुलिस दिल्ली तक जा पहुंची। पुलिस ने एक आरोपी सहित 1 करोड़ 80 लाख रुपए कीमती एल्युमिनियम सहित दोनों ट्रकों को कोरबा ले आई।

                  दरअसल, ईस्ट इंडिया ट्रांसपोर्ट एजेंसी रायपुर में मैनेजर के पद पर कार्यरत और रायपुर के शिवानंद नगर निवासी बनी सिंह ने बालको थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 21 और 22 अप्रैल 2024 को बालको संयंत्र से ट्रक क्रमांक जीजे 12 बीएक्स 9094 और जीजे 17 एक्सएक्स 0542 में करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए कीमती 586.14 एमटी एल्युमिनियम लोड कराया गया था।

                  23 अप्रैल को गुजरात के लिए निकले थे

                  23 अप्रैल को चालक जीत पटेल और अरविंद ट्रक लेकर सिलवासा गुजरात के लिए रवाना हुए हैं, लेकिन वे कई दिन बीत जाने के बाद भी गंतव्य तक नहीं पहुंचे। बालको थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने आला अफसरों को मामले से अवगत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने जांच के निर्देश जारी कर दिए।

                  एल्युमिनियम को खपाने दिल्ली ले जाने की मिली सूचना

                  जांच-पड़ताल के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एल्युमिनियम को खपाने दूसरे ट्रक में पलटी कर दूसरे जगह दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही हैं। सूचना पर आला अफसरों ने टीम दिल्ली रवाना किया। बालको पुलिस की टीम ने दिल्ली पहुंचकर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने ग्राम फिरनी रास्ता रानिका, थाना और जिला नुहु हरियाणा निवासी नासिर (23 साल) को गिरफ्तार किया।

                  1 करोड़ 80 लाख रुपए कीमती दो ट्रक बरामद

                  पूछताछ के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां एल्युमिनियम को पलटी कर ट्रक क्रमांक आरजे 52 जीए 9662 और के एचआर 38 एसी 8899 में रखा गया था। इन दोनों ही ट्रकों को हरियाणा ले जाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने एक आरोपी सहित 1 करोड़ 80 लाख रुपए कीमती एल्युमिनियम सहित दोनों ट्रकों को कोरबा ले आई। वहीं पुलिस मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular