गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा के बीच वेंकटनगर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा टल गया है। बिलासपुर से इंदौर की ओर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस के इंजन से भैंस के टकरा गई, जिससे भैंस की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रोज की भांति बिलासपुर से इंदौर की ओर जा रही थी। वेंकटनगर स्टेशन पहुंचने से पहले आउटर में भैंस टकरा गई। लोगों की मदद से भैंस को रेलवे ट्रैक से हटाया गया।
बिलासपुर से इंदौर की ओर जा रही नर्मदा एक्सप्रेस के इंजन से भैंस के टकरा गई।
वेंकटनगर स्टेशन पर आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन
वहीं करीब आधे घंटे तक वेंकटनगर स्टेशन में ट्रेन के खड़े होने के बाद सुरक्षा जांच के बाद उसे गंतव्य की ओर रवाना किया गया है। ट्रेन में हजारों की संख्या में यात्री थे। हादसे के बाद सभी यात्री सुरक्षित हैं।
भालू की ट्रेन से टकराने से मौत
इस जगह पर इसके पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। 2 साल पहले यहीं पर एक भालू की ट्रेन से टकराने से मौत हुई थी, जबकि इसी स्थान के आसपास पहले भी पालतू जानवर ट्रेन से टकरा चुके हैं।
(Bureau Chief, Korba)