Monday, September 15, 2025

कोरबा : जंगली सुअर ने बुजुर्ग पर किया हमला, घर के बाड़ी में कर रहा था काम, जान बचाने 10 मिनट तक लड़ता रहा

कोरबा: जिले के हरदी बाजार के मालगांव में एक ग्रामीण पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।जंगली सूअर ने ग्रामीण के दोनों हाथों को काट कर जख्मी किया है। मामला बालको थाना इलाके है।

जानकारी के मुताबिक, दिलराज सिंह (58) रोज की तरह सुबह 6 बजे उठकर घर के पीछे शौचालय में शौच गया। उसके बाद हाथ-पैर धोकर घर के बड़ी में बंधे मवेशियों को चारा पानी दे रहा था। इसके बाद वह दूध निकालने गया ही था कि इस दौरान अचानक पीछे से एक जंगली सूअर आया और उस पर हमला कर दिया। इससे बुजुर्ग काफी दूर जा गिरा।

बुजुर्ग ने खुद बचाने जंगली सूअर के साथ 10 मिनट तक की लड़ाई

इसके बाद भी जंगली सूअर बुजुर्ग पर दोबारा फिर से हमला करने लगा। इस दौरान किसी तरह बुजुर्ग जंगली सूअर के साथ लड़ने लगा। सूअर से बचने के लिए बुजुर्ग ने डंडा उठाकर उसपर हमला करने का प्रयास किया। लगभग यह सिलसिला 10 मिनट तक चलता रहा। बुजुर्ग के हमले से जंगली सूअर बाड़ी से होते हुए गांव की ओर भाग निकला।

मवेशियों को चारा देने के बाद दूध निकाल रहा था

घायल की माने तो रोजाना की तरह शनिवार की सुबह घर से लगे बाड़ी में मवेशियों को चारा देने के बाद दूध निकाल रहा था और यह हादसा हुआ। वहीं इस दौरान घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरे में सोए हुए थे। घर से दूर होने के कारण आवाज उन तक नहीं पहुंच सकी। घायल हालत में बुजुर्ग खून से लथपथ घर के अंदर गया और परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी।

दोनों हाथों को काट कर जख्मी किया

इसके बाद परिजन घायल दिलराज सिंह को लेकर तत्काल अस्पताल के लिए रवाना हुए और हरदी बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जंगली सूअर ने ग्रामीण के दोनों हाथों को काट कर जख्मी किया है। वहीं इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई है। वन विभाग के अधिकारी ने घटना स्थल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : बिलासपुर में किसी भी अतिशेष शिक्षक की नियम विरूद्ध पदस्थापना नहीं

                                    केवल दो शिक्षकों के प्रकरण जिला-संभागीय स्तरीय समितियों की...

                                    KORBA : परसराम का बना पक्का मकान, अब बारिश में नहीं होना पड़ता परेशान

                                    पीएम आवास योजना ने कई मुसीबतों से दिया छुटकाराकोरबा...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories