Tuesday, November 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : निरोगी जीवन जीने के लिए "स्टेमसेल पद्धति एक आधुनिक विज्ञान...

KORBA : निरोगी जीवन जीने के लिए “स्टेमसेल पद्धति एक आधुनिक विज्ञान डायबिटीज; हार्ट अटैक, किडनी जैसे 200 बीमारियो का इलाज संभव है

कोरबा (BCC NEWS 24): आज के समय मे हम न चाहते हुये भी भयंकर बिमारियो से बीमार हो रहे हैं, और इस प्रकार बिमारियो से बचने का हमारे पास आज कोई विकल्प नही है। लोग अपने लाखो रुपये लगाने के बाद भी इन भयंकर बिमारियो से अपने जीवन को नहीं बचा पा रहे है। आज हम आपसे आधुनिक विज्ञान यानि प्लांट स्टेमसेल पद्धति से हल किया जा सकता है यह बात नई दिल्ली से आए हुए डॉक्टर विकास कोहली ने कही, उन्होने यह भी कहा कि हमारा शरीर मूलभूत कोशिकाओं से बना है और हमारे शरीर की जड़ यही कोशिकाएं ही होती है, इन कोशिकाओं से ऊतक बनते हैं, इन ऊतक से शरीर के अंग बनते है, जितनी स्वस्थ हमारी कोशिका होगी उतना ही स्वस्थ हमारे शरीर के अंग होंगे।

आज प्लांट स्टेमसेल’ का उपयोग करके हम मानव शरीर को कई भयंकर बीमारियो से बचा सकते हैं। इन बीमारियों का इलाज संभव हो सकता है। डायबिटीज, हार्ट अटैक, वीपी, किडनी जैसे बीमारियो से मात्र तीन माह से काफी हद तक फायदा मिल जायेगा। आज के इस Press Conference मे मौजूद डा. विकास कोहली (डायटिशियन व डाक्टर इन अल्टरनेटिव मेडिसीन) जो विशेषकर नई दिल्ली से और देश के जाने माने हेल्थ मोटिवेशनल कोच मो. इमरान खान जिन्होंने इस प्रोग्राम को कोरबा में कराया। इस प्रेस वार्ता में मो. रहिस (हेल्थ कोच), मंदिरा कुजुर, रेवती मैत्री, निरंजन यादव, प्रेम लाल साहू, सत्यदेव रजवाड़े आदि लोग मौजूद रहे। प्लांट स्टेम सेल की अधिक जानकारी के लिए आप 7617388883 पर सम्पर्क कर सकते है। 




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular