Monday, November 25, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : ग्रामीण पर भालू ने किया अटैक, जंगल की ओर से...

कोरबा : ग्रामीण पर भालू ने किया अटैक, जंगल की ओर से पैदल जा रहा था गांव, सिर और दाएं हाथ पर गंभीर चोटें

कोरबा: जिले में शुक्रवार की दोपहर भालू ने शख्स पर गंभीर रूप से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल को 108 की टीम ने प्राथमिक उपचार कर हॉस्पिटल पहुंचाया। पूरा मामला पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बर्रा चिकनी पारा का है।

बताया जा रहा कि अनुसार ग्राम बर्रा चिकनी पारा निवासी शिवनारायण (45) हसदेवा गांव गया हुआ था। जहा गांव पास होने के चलते जंगल के रस्ते अपने गांव वापस लौट रहा था। इस दौरान गांव के नाले के पर स्थित बोरिंग में पानी पीने के लिए रुक गया। इसी दौरान जंगल की ओर से भालू आया और उस पर हमला कर दिया।

सिर और दाएं हाथ पर गंभीर चोटें आई

अचानक हुए हमले से शिव नारायण को संभालने का मौका नहीं मिला। भालू के हमले से उनके सिर और दाएं हाथ पर गंभीर चोटें आई है। भालू दो से तीन बार हमला करता रहा। अचानक जब भालू ने झटका से हमला किया, तो वह गड्ढे में जाकर गिर गया। किसी तरह अपनी जान बचा कर भागा।

शिव नारायण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया

सूचना मिलते ही 108 के पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी पवन दास महंत तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। गंभीर रूप से घायल शिव नारायण को उपचार करते हुए सीएचसी कटघोरा लेकर गए। यहां डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए घायल शिव नारायण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

वन विभाग ने तात्कालिक सहायता राशि दी

वहीं घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए घायल को वन विभाग से मिलने वाली तात्कालिक सहायता राशि दी गई।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular