Saturday, July 5, 2025

छत्तीसगढ़ : BSF जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बाथरूम की सीलिंग में रस्सी से बनाया फंदा, पश्चिम बंगाल का निवासी था

कांकेर: जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में नक्सल मोर्चे पर तैनात जवान ने आत्महत्या कर ली है। जवान ने बाथरूम के सीलिंग में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है, पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कांकेर के नारायणपुर सीमा से लगे रावाघाट थाना क्षेत्र के फुलपाड़ कैंप में नक्सल मोर्चे पर जवान मलय कर्माकर (32) तैनात था। जो कि BSF 162वी वाहिनी का आरक्षक था। वो पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के हंसराली का रहने वाला था।

दोपहर में कैंप के बाथरूम में सीलिंग के लोहे से फंदे पर लटककर जवान ने खुदखुशी कर ली। जवान के आत्महत्या का कारण सामने नहीं आया है। पुलिस मामले में मार्ग कायम कर जांच में जुट गई है। जवान के शव को मर्चुरी में रखा गया। रविवार को पीएम के बाद जवान का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।


                              Hot this week

                              KORBA : मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए करें सख्त कार्यवाही – कलेक्टर

                              मादक पदार्थ बेचने वालों की दुकान सील की करें...

                              रायपुर : अच्छी उपज की कामना के साथ कृषि कार्य में जुटे किसान

                              खेती-किसानी के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज मिलने पर...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img