Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार में...

छत्तीसगढ़ : सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, तेज रफ्तार में बाइक सवार कर रहे थे बस को ओवरटेक, मोड़ पर हुई टक्कर

रायगढ़: जिले में ओवरटेक करने की वजह से बाइक सवार तीन युवक बस से टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीसरे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के आंगेकेला मोड़ का है।

जानकारी के मुताबिक जशपुर से 3 युवक बाइक से कुछ काम के लिए रायगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सुबह करीब 10 बजे गोसाईडीह आंगेकेला मोड़ के पास बस से टक्कर हो गई। मरने वाले तीनों युवक कोतबा थाना क्षेत्र के मधुबन के रहने वाले थे।

हादसे के बाद युवक के टूट गए दोनों पैर और सिर पर भी गंभीर चोट आई, जिससे अस्पताल में मौत हो गई।

हादसे के बाद युवक के टूट गए दोनों पैर और सिर पर भी गंभीर चोट आई, जिससे अस्पताल में मौत हो गई।

युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। पुलिस और राहगीरों की मदद से एक घायल युवक को लैूलंगा अस्पताल में भर्ती भी कराया गया, लेकिन गंभीर चोट लगने की वजह से उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों युवकों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

रायगढ़ में बस से बाइक टकराने के बाद 2 लोगों की मौके पर मौत

रायगढ़ में बस से बाइक टकराने के बाद 2 लोगों की मौके पर मौत

पुलिस कर रही जांच

मामले में धरमजयगढ़ SDOP सिद्धांत तिवारी ने बताया कि तीनों युवकों की उम्र लगभग 22 से 25 साल के बीच होगी। इनके पास से किसी भी तरह का आई-कार्ड नहीं मिला है जिसके कारण तीनों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रायगढ़ में हादसे के बाद तड़पता रहा युवक

रायगढ़ में हादसे के बाद तड़पता रहा युवक

परिजनों का इंतजार

तीनों मृतकों को लेकर सिर्फ यही जानकारी मिल रही है कि वे कोतबा थाना इलाके के रहने वाले थे। अब इनके परिजनों के आने के बाद ही युवकों के नाम और मामले की पूरी जानकारी सामने आ सकेगी।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular