Wednesday, October 8, 2025

Chhattisgarh : शादी का झांसा देकर नाबालिग का दैहिक शोषण, शादी से मुकरा युवक तो किशोरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट, आरोपी युवक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में रेप का आरोपी युवक

Surguja: सरगुजा में युवक ने अनुसूचित वर्ग की नाबालिग किशोरी को शादी का झांसा देकर करीब आठ माह तक दैहिक शोषण किया। अब युवक शादी से मुकर गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर थानाक्षेत्र की नाबालिग ने 09 जून को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी पहचान दो वर्ष पूर्व तुर्रापानी, गांधीनगर निवासी विशाल रजक से हुई थी। दोनों पहचान के बाद मोबाइल से बातचीत करते थे। इस दौरान दोनों में प्रेम संबंध बन गए। आरोपी 17 अक्टूबर 2023 को किशोरी को अपने घर ले गया एवं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया।

शादी के वादे से मुकरा युवक, गिरफ्तार
दैहिक शोषण के बाद युवक ने किशोरी से किनारा करना शुरू कर दिया एवं शादी के वादे से भी मुकर गया। मामले में पीड़िता की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 (2-ढ ), 376(3)आईपीसी, पॉक्सो एक्ट की धारा 6, एवं एस. टी./एस. सी. एक्ट की धारा 3(2)(v), 3 (1) (Wii)का अपराध दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी विशाल रजक (26) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर प्रदीप जायसवाल, एसआई रश्मि सिंह, आरक्षक त्रिलोचनी राजवाड़े, प्रिया रानी जायसवाल, ऋषभ सिंह, उमाशंकर साहू, बृजेश राय की टीम शामिल रही।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : डॉ. एस. के. वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

                                    रायपुर: कृषि विज्ञान केंद्र, मुंगेली को बागवानी के क्षेत्र...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत : बिजली बिल अब लगभग शून्य

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रधानमंत्री...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories