BILASPUR: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेट्रेशियन होटल के इल्यूम बार के सामने शराब के नशे में युवक-युवतियों के हाई वोल्टेज ड्रामेबाजी करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बार से निकलते समय लड़कियों पर कमेंटस करने को लेकर कुछ लड़कों से विवाद के दौरान मारपीट हो गई। इस दौरान युवक-युवतियां जमकर हंगामा करने लगे। इस बवाल का VIDEO भी सामने आया है, जिसमें युवक के हाथ में बीयर की बोतल लेकर बवाल मचाते दिख रहे हैं। वहीं, युवतियां भी ड्रामेबाजी करती नजर आ रही हैं। पूरा मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
शराब के नशे में युवक-युवतियों का यह VIDEO अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें पेट्रेशियन होटल भी दिख रहा है। इसी होटल में इल्यूम बार संचालित है। जहां देर रात तक शराब परोसी जाती है। पुलिस और आबकारी विभाग का अमला यहां कभी कोई कार्रवाई भी नहीं करते। जबकि, होटल के बाहर ही कुछ दूर में पाइंट लगाकर पुलिस शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई जरूर करती है।
हाथ में बीयर की बोतल लेकर युवकों ने जमकर हंगामा मचाया।
लड़कियों पर कमेंट करने को लेकर मचा बवाल, मारपीट
बताया जा रहा है कि बार से शराब व बीयर पीकर निकले युवक के साथ ही युवतियां भी नशे में थी। बार से बाहर आते ही कुछ लड़कों ने युवतियों को देखकर कमेंट किया, जिसका युवकों ने विरोध किया। इसी बात को लेकर उनके बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद युवक-युवतियां हंगामा करते हुए बवाल मचाने लगे। उनका किसी ने VIDEO भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। हालांकि, पुलिस ने मामले में अब तक कोई शिकायत नहीं मिलने और जानकारी होने से इंकार किया है।
पहले भी हो चुका है विवाद
इल्यूम बार में इस तरह का पहला विवाद नहीं है। पहले भी यहां युवक-युवतियों के बीच झगड़ा हो चुका है। दरअसल, देर रात तक बार संचालित होती है, जहां युवक-युवतियां पब में डांस करती हैं। इसके चलते उनके बीच आए दिन झगड़ा होता है।
पुलिस और आबकारी विभाग नहीं करती कार्रवाई
शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर इन दिनों पुलिस अभियान चलाकर कार्रवाई करने का दावा कर रही है। शहर में जगह-जगह चेकिंग पाइंट लगाकर सघन जांच भी की जा रही है। लेकिन, बार में देर रात तक शराब परोसने के मामले में पुलिस कभी कार्रवाई नहीं करती। न ही आबकारी विभाग के अफसर बार में जांच करने जाते हैं। पुलिस और आबकारी विभाग ने तय समय के बाद भी बार खोलने की छूट दे रखा है। यही वजह है कि देर रात तक शराब परोसने वालों पर कानूनी कार्रवाई नहीं हो रही है।
पुलिस बोली- घटना की जानकारी नहीं
इधर, सिरगिट्टी टीआई भारती मरकाम से जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया। लेकिन, उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं की। वहीं, पुलिस अफसरों ने कहा कि कहा कि युवक-युवतियों के विवाद की कोई शिकायत नहीं मिली है। न ही उन्हें मारपीट की जानकारी है। उन्होंने वायरल वीडियो की भी जानकारी होने से इनकार किया है। साथ ही कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
(Bureau Chief, Korba)