मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस एक्शन मोड में आ चुकी है। पार्टी ने बगावत कर दूसरे दल में शामिल होने वाले और पार्टी के अंदर रहकर भीतरघात करने वाले नेताओं पर कार्रवाई तेज कर दी गई है। मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सहित 5 पार्षदों को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ में एकमात्र लोकसभा सीट कोरबा में जीत के बाद, मनेंद्रगढ़ जिले के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कड़ा रुख अपनाया है। वे लगातार बागियों पर नकेल कस रहे हैं। पहले ही झगराखांड नगर पंचायत के अध्यक्ष रजनीश पांडे और चिरमिरी निगम पार्षद हेमलता मुखर्जी को कांग्रेस पार्टी से निष्कासित कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी।
इन पर की गई कार्रवाई
अब, अशोक श्रीवास्तव ने झगराखांड नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश विश्वकर्मा, नगर पंचायत झगराखांड के पार्षद जमीला बेगम, सीता कोल, खुनेश्वर प्रसाद (के डी), अरुणिमा केशर और पार्षद पति तौफीक कुरैशी (बाबू) को निष्कासित कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी है।
अशोक श्रीवास्तव का बयान
जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि राज्य में भले ही कांग्रेस की सरकार न हो, लेकिन कांग्रेस आम जनता के साथ है और विपक्ष में होने के नाते मुखर होकर जनता के मुद्दे उठाती रहेगी। ऐसे महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले और भीतरघात करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा।
(Bureau Chief, Korba)