Wednesday, September 17, 2025

छत्तीसगढ़ : तालाब में घुसे मगरमच्छ का रेस्क्यू, वन विभाग ने नदी में छोड़ा, डर से ग्रामीणों ने तालाब जाना कर दिया था बंद

दंतेवाड़ा: जिले में वन विभाग की टीम ने एक मगरमच्छ का रेस्क्यू किया है। जिसे इंद्रावती नदी में सुरक्षित छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि, मगरमच्छ गांव के तालाब में घुस गया था। जिससे गांव के लोग दहशत में थे। मामला जिले के गुटोली गांव का है।

दरअसल, इस गांव के ग्रामीणों ने बताया कि, एक तालाब है, जिस पर पूरा गांव निर्भर है। कुछ दिन पहले इस तालाब में एक मगरमच्छ को देखा गया था। जिसके बाद से गांव के लोग तालाब के नजदीक जाने से डरते थे। इसकी जानकारी गीदम वन विभाग को दी गई।

ग्रामीणों के साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ा।

ग्रामीणों के साथ मिलकर मगरमच्छ को पकड़ा।

जानकारी मिलने के बाद गीदम वन विभाग की टीम मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के लिए गई। बुधवार को दिनभर मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को पकड़कर इंद्रावती नदी में छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि, इससे पहले भी इस इलाके से मगरमच्छ को पकड़ा गया था।

खेतों से होते हुए तलाब तक पहुंचा

गांव वालों का कहना है कि, इससे पहले भी गांव में तालाब-डबरी में मगरमच्छ देखे गए थे। पास की ही नदी-नालों से निकलकर खेतों से होते हुए मगरमच्छ तालाब तक पहुंचे होंगे। फिलहाल एक ही मगरमच्छ देखा गया था जिसका रेस्क्यू कर इंद्रावती नदी में छोड़ दिया गया है।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : पीएम सूर्यघर योजना से आत्मनिर्भर बनीं सोनकुंवर, बिजली बिल हुआ शून्य

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना जिले के उपभोक्ताओं...

                                    रायपुर : विश्वकर्मा जयंती पर राजधानी में श्रमिक महासम्मेलन

                                    मुख्यमंत्री श्री साय श्रमवीरों को 65 करोड़ रूपए से...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories