Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाकोरबा : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में युवक गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल...

कोरबा : चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में युवक गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर करता था अपलोड, भेजा गया जेल

कोरबा: छत्तीसगढ़ की बालको पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्रालय की NCRB शाखा नई दिल्ली से मिली टीप लाइन के आधार पर की गई है। पकड़ा गया आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था।

दरअसल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय की NCRB शाखा नई दिल्ली की टीम अश्लील वीडियो अपलोड करने वालों पर नजर रखती है। किसी भी व्यक्ति के चाइल्ड पोर्नोग्राफी लोड अपलोड किए जाने पर संबंधित राज्य की पुलिस को अवगत कराया जाता है। ताकि आरोपी के खिलाफ IT एक्ट के तहत कार्रवाई की जा सके।

कोरबा की बालको पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में युवक को गिरफ्तार किया है।

कोरबा की बालको पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में युवक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा

इसी कड़ी में रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय से मिली रिपोर्ट के आधार पर SP सिद्धार्थ तिवारी ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे। उनके निर्देश पर बालको पुलिस ने जांच शुरू की थी। साइबर सेल से मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भदरापारा बालको निवासी इतेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular