Monday, August 25, 2025

KORBA : आगामी वर्षाकाल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से परिसम्पतियां हटाने की सूचना जारी

कोरबा (BCC NEWS 24): कार्यपालन अभियंता मिनीमाता बांगो बांध माचाडोली द्वारा सर्व साधारण एवं कार्य संबंधितों को सूचित किया गया है कि आगामी वर्षाकाल 2024 के दौरान आवश्यकता होने पर बांगो बांध माचाडोली से नदी में पानी प्रवाहित किया जाएगा। इस हेतु सर्व संबंधित उक्त बांध से नीचे, नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित अपने चल-अचल सम्पत्ति को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर लें। इसी प्रकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्थापित खनिज, खदान ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयां, संस्थानों आदि को भी सूचित किया गया है कि वे अपनी परिसम्पत्तियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लेना सुनिश्चित करें। आकस्मिक बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल प्रबंध संभाग उत्तरदायी नहीं होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आने वाले संभावित गांवो में बांगो, लेपरा, कछार, कोनकोना, पोड़ी-उपरोड़ा, चर्रा, गाड़ाघाट, छिनमेर, सिरकीकला, कोडा, पाथा, सिलीयारीपारा, तिलसाभाटा, हथमार, छिर्रापारा, डुग्गुपारा, कल्मीपारा, जूनापारा, टुंगमुड़ा, तिलाईडाड़, नवागांव, झोरा, कोरियाघाट, पोड़ीखोहा, धनगांव, लोतलोता, नरमदा, औराकछार, झाबू, सोनगुड़ा, डोंगाघाट, टुनियाकछार, मछलीबाटा, स्याहीमुडी, जेलगांव, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्गु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहर, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका व ढिठोली शामिल हैं।



                          Hot this week

                          रायपुर : सहकार से समृद्धि के मंत्र के साथ आगे बढ़े – राज्यपाल डेका

                          राज्यपाल शामिल हुए सहकार भारती बुनकर के राष्ट्रीय अधिवेशन...

                          रायपुर : ड्रोन तकनीक से किया जा रहा है, नैनो यूरिया का छिड़काव

                          रायपुर: प्रदेश में किसान खेती-किसानी में नई तकनीकों को...

                          Related Articles

                          Popular Categories