Monday, August 25, 2025

BIG NEWS: भारतीय टीम की विक्ट्री परेड शुरू, तिरंगे और ट्रॉफी के साथ खिलाड़ी, मरीन ड्राइव पर फैंस का सैलाब

Mumbai: टी20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने 17 साल के इंतजार के बाद अपने नाम किया। 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पहला विश्व कप का खिताब जीता था। अब 2024 में रोहित शर्मा की अगुवाई में दूसरी बार चैंपियन बनी है।

टी-20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का विजय जुलूस शुरू हो चुका है। टीम इंडिया के खिलाड़ी विजय रथ (ओपन रूफ बस में) पर तिरंगे और ट्रॉफी के साथ सवार होकर मुंबई के नरीमन पॉइंट से निकल चुके हैं। विजय रथ यहां से 2.2 KM दूर स्थित वानखेड़े स्टेडियम तक जाएगा। इसके बाद स्टेडियम में सम्मान समारोह में उन्हें 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।

मरीन ड्राइव पर 3 लाख से ज्यादा फैंस अपने क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए मौजूद हैं। बारिश के बावजूद 3 किमी लंबी सड़क पर सिर ही सिर दिख रहे हैं, यहां पैर रखने की जगह तक नहीं है। ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस कमिश्नर से बात की और सुरक्षा बढ़ा दी है। कई फैंस भारतीय जर्सी में नजर आ रहे हैं। वे फूल और ढोल-नगाड़े लेकर पहुंचे हैं।

देखें मुंबई से फोटोज

विराट कोहली और रोहित शर्मा के पोस्टर लेकर फैन्स नरीमन पॉइंट पहुंचे।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के पोस्टर लेकर फैन्स नरीमन पॉइंट पहुंचे।

मरीन ड्राइव पर गाड़ियों को निकलने की जगह नहीं मिली।

मरीन ड्राइव पर गाड़ियों को निकलने की जगह नहीं मिली।

टीम इंडिया की बस का नाम विजय रथ रखा गया है।

टीम इंडिया की बस का नाम विजय रथ रखा गया है।

मरीन ड्राइव पर समंदर के साथ सिर्फ भारतीय फैन्स ही नजर आए।

मरीन ड्राइव पर समंदर के साथ सिर्फ भारतीय फैन्स ही नजर आए।

मुंबई पुलिस को मरीन ड्राइव पर भगदड़ की आशंका, सुरक्षा बढ़ाई

मरीन ड्राइव पर फैन्स बहुत ज्यादा मात्रा में पहुंच चुके हैं। इनके लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

मरीन ड्राइव पर फैन्स बहुत ज्यादा मात्रा में पहुंच चुके हैं। इनके लिए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

मुंबई पुलिस को मरीन ड्राइव पर भगदड़ की आशंका है। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा और कड़ी की है। इससे पहले मुंबई पुलिस ने लोगों से मरीन ड्राइव नहीं आने की सलाह दी थी। पुलिस की एक टुकड़ी टीम इंडिया की बस के साथ है।

भगदड़ की आशंका को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने भीड़ को कंट्रोल करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मरीन ड्राइव की ओर आने वाले ट्रैफिक पर रिस्ट्रिक्शन लगा दिया गया है।



                          Hot this week

                          Related Articles

                          Popular Categories