Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाजांजगीर-चांपा : कुएं में एक-एक करके उतरे पांच लोगों की मौत, जहरीली...

जांजगीर-चांपा : कुएं में एक-एक करके उतरे पांच लोगों की मौत, जहरीली गैस से दम घुटने की आशंका, गिरी लकड़ी को निकालने के फेर में गई जान

जांजगीर-चांपा। गिरी लकड़ी को निकालने के फेर में शख्स कुएं में उतरा बाहर नहीं निकला, जिसे निकालने के फेर में कुएं में एक-एक उतरे चार लोग भी मौत के गाल में समा गए. घटना को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है.

घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किकिरदा की है. दरअसल, लंबे समय से ढके होने के कारण कुएं में बनी जहरीला गैस की वजह से उतरे लोगों की मौत हो गई. मृतकों ने रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, जितेंद्र पटेल, राजेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्र शामिल है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर बिर्रा पुलिस पहुंच गई है. इसके साथ एसडीआरएफ और एफएसएल की टीम बुलाई गई है. एसडीआरएफ की टीम आने पर पांचों के शव को कुएं से निकाला जाएगा. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है.

सीएम साय ने जताया शोक

किकिरदा की घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किए अपने पोस्ट में मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular