Saturday, November 23, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : अनपढ़ ने की पढ़े-लिखे से ठगी, शेयर बाजार में पैसा...

छत्तीसगढ़ : अनपढ़ ने की पढ़े-लिखे से ठगी, शेयर बाजार में पैसा डबल करने का झांसा देकर 15 लाख ऐंठे, 2 युवकों को पुलिस ने दबोचा

बालौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के रायकोना में दो अनपढ़ व्यक्तियों ने कई पढ़े-लिखे नौकरी पेशा लोगों से लाखों की ठगी कर ली। ठगों ने शेयर बाजार में पैसे दोगुनी करने का झांसा करीब 15 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों की शिकायत पर पलारी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस पूरे मामले को लेकर पड़ताल करने से चौकाने वाली बात यह सामने आई की पीड़ितों ने खुद ही ठगों के पास जाकर सारे पैसे दिए हैं।

जानकारी अनुसार रोहांसी के बजरंग ध्रुव ने पलारी थाने में शिकायत दर्ज कराया। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि रामकुमार बंजारे और किशोर लहरे ने पैसे को शेयर मार्केट में लगाकर लाभ देने का झांसा देकर ठगी कर लिया।

एक सप्ताह में रकम तीन गुना से दस गुना करने का झांसा

पीड़ित ने बताया कि वह अपने गांव में सुअर पालन का व्यृवसाय करता है, दो वर्ष पूर्व 2022 को परिचित ने बताया था कि डोंगा कोहरौद का रामकुमार बंजारे पैसा को शेयर मार्केट में इंवेस्ट करता है और एक सप्ताह में रकम को तीन गुना से दस गुना तक करता है। यह बात पता चलने पर मैनें भी आरोपी के घर जाकर उससे मुलाकात किया उनकी लच्छेदार बातो में आकर मैंने भी पहले एक लाख रूपये नगद दिया।

उसके बाद चार अलग अलग किश्तों में कुल 7 लाख रूपये दे दिया। बहुत दिनों तक आरोपी ने बढ़ा हुआ पैसा और न ही मेरा मूल रकम को वापस किया तो मुझे उस पर शक हुआ। जब भी मैं उससे अपना पैसा वापस मांगा तो वे लोग झुठा आश्वासन देकर मुझे बेवकूफ बनाते आ रहे है।

अलावा भी कई पीड़ित आए सामने

पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तो कई और ठगी के शिकार लोग भी सामने आए, जिसमें संडी मुडपार के राजेश वर्मा से 50 हजार रूपये, सीतापार के मुकेश वर्मा से 3 लाख रूपये, मंगला पासीद के कपील कैवर्त्य से 2.5 ढाई लाख रूपये और बुधराम पाल से पचास हजार रूपये इस तरह कुल 13 लाख रुपए ये सभी लोग शेयर बाजार में पैसे दोगुना होने के लालच में ठगी का शिकार हुए है। मामले में पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है, ठगी का शिकार और कई लोग भी सामने आ सकते हैं, जिससे आरोपियों ने ठगी की है।

दोनों ठग अनपढ़

पकड़े गए दोनों ठग अनपढ़ हैं कभी स्कूल ही नहीं गए है। संवाददाता ने उन ठगों से बात करते हुए उनका मोबाइल नंबर पूछा तो वह यह भी नहीं बता पाए। ठगी के शिकार सभी व्यक्ति पढ़े-लिखे एवं नौकरी पेशा हैं। और यह खुद ही ठगो के पास जाकर उन्हें रकम दिए हैं। आरोपियों ने बताया कि ठगी गई सभी रकम वह लोग जुए में हार चुके हैं अब उनके पास एक भी पैसा नहीं है।

पीड़ित मंत्री के पास गए तब हुआ ठगी का खुलासा

2 साल पूर्व हुई ठगी की घटना को लेकर जब पीड़ित राजस्व मंत्री टकराम वर्मा से मिलने गए और उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना को मंत्री जी को बताया उसके बाद मंत्री जी ने तुरंत ही बलौदा बाजार पुलिस अधीक्षक को फोन कर आरोपियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर पलारी पुलिस ने तुरंत ही उनके गांव जाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular