Thursday, September 18, 2025

रायपुर : प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख का जशपुर प्रवास

  • वन विभाग द्वारा संचालित कार्यों, हाथी प्रभावित क्षेत्रों सहित तपकरा में ऑवला वृक्षारोपण का किया निरीक्षण
  • एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत किया वृक्षारोपण

रायपुर: प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री व्ही श्रीनिवास राव जशपुर वनमण्डल के प्रवास पर रहे। प्रवास के दौरान वन विभाग में चल रहे विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया तथा अगामी वर्षों हेतु कार्य आयोजना से संबंधित क्षेत्रीय वन अमलों को निर्देशित किया गया साथ ही हाथी प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर हाथी मित्र दल एवं वन अमला को हाथी प्रबंधन के संबंध में मार्गदर्शन दिया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा तपकरा परिक्षेत्र के बीट हाथीबेड में 40 हेक्टेयर में ऑवला वृक्षारोपण का निरीक्षण किया गया। ऑवला वृक्षारोपण कार्य की सराहना करते हुए वहाँ सुरक्षा में तैनात वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री डमरूधर का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

प्रवास के दौरान श्री राव द्वारा हाथी प्रबंधन एवं भू-जल संरक्षण कार्य अतंर्गत निर्मित अर्दन डेम, पकुटेशन टैंक आदि कार्य का निरीक्षण किया गया। स्थानीय ग्रामीणों एवं वन अमला को हाथी प्रबंधन से संबंधित तकनीकी पहलूओं से अवगत कराया गया और हाथी मानव संघर्ष प्रबंधन को गंभीरता पूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया। हाथी मित्र के सदस्यों से संवाद किया।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया और उन्होंने समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं उपवनमण्डलाधिकारी की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने ग्राम बगिया के सूजीबहार में निर्माणाधीन पर्यावरण वाटिका के कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जशपुर में इस वर्ष एवं अगामी वर्ष में किये जाने वाले कार्याे का एक्शन प्लान तैयार कर 15 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : स्मार्ट चैटबॉट से घर बैठे मिलेगी नागरिक सुविधाएं

                                    बिलासपुर नगर निगम प्रदेश का पहला नगरीय निकाय होगावॉट्सएप्प...

                                    KORBA : आईटीआई पाली में प्रवेश हेतु पंजीयन 21 सितंबर तक

                                    कोरबा (BCC NEWS 24): शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पाली...

                                    रायपुर : दिव्यांग खिलाड़ियों के साहस और संघर्ष है मिसाल – मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

                                    राज्य स्तरीय व्हीलचेयर रग्बी प्रतियोगिता के समापन समारोह में...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories