Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़रायपुर : माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नवनियुक्त सदस्यों का हुआ स्वागत सम्मान

              रायपुर : माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नवनियुक्त सदस्यों का हुआ स्वागत सम्मान

              रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर के सभागार में आज यहां नवनियुक्त मण्डल सदस्यों का स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर किया गया।

              समारोह में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के नवनियुक्त सदस्य श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा, श्री मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, श्री रामकुमार टोप्पो विधायक सीतापुर एवं श्री आशाराम नेताम विधायक कांकेर तथा शिक्षाविद् श्री एल.डी. दुबे, श्री ओंकार सिंह ठाकुर, श्री ऋषि कश्यप, श्री जितेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री प्रफुल्ल शर्मा, श्री सुनील पंड्या, श्री चन्द्रकांत तिवारी, डॉ. हितेश कुमार दीवान, श्री कीर्ति व्यास, श्री अनिल दास गुप्ता, श्री संजय ठाकुर, श्री प्रकाश यादव, श्रीमती इंदु अग्रवाल, श्रीमती श्रद्धा मिश्रा, श्रीमती दीक्षा गंगराड़े का स्वागत सम्मान किया गया।

              इस अवसर पर विधायक श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेरा स्वाभाविक रूझाान है। मैं अपने क्षेत्र में हमेशा दलित एवं शोषितों के लिए कार्य किया। मुझे एक बार सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। विधायक श्री मोती लाल साहू ने कहा कि कई शालाओं में  प्रवेश उत्सव के अवसर में शामिल हुआ वहां पर मैंने देखा सभी बच्चे उत्साह के साथ शाला में उपस्थित हो रहे थे इसी प्रकार शिक्षकगण अपना कार्य मन लगाकर करते हुए देखा। इस वर्ष बोर्ड का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा।

              विधायक श्री रामकुमार टोप्पो ने कहा कि मैंने सेना में रहकर देशसेवा करते हुए शिक्षा के महत्व को समझा तो मैंने कई डिग्री हासिल की और मेरा राजनीति में आने का श्रेय भी मेरे शिक्षकों को जाता है। विधायक श्री आशाराम नेताम ने कहा कि मैं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से संबंध रखता हूं। वहां शिक्षा की स्थिति पिछड़ी हुई है इस पर काफी कार्य करने की आवश्यकता है। शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्थ करने की आवश्यकता है। इसी प्रकार अन्य मण्डल सदस्यों ने नई शिक्षा नीति के तहत मिल-जुलकर कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

              मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती रेणु जी. पिल्ले ने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित सामाजिक नेतृत्वकर्त्ता समस्त विधायक एवं शिक्षाविद् के सहयोग से मण्डल और अधिक प्रगतिशील एवं उन्नत बनेगा। सचिव श्रीमती पुष्पा साहू ने कहा कि शिक्षा के उन्मुखीकरण हेतु सतत् प्रयास हम सबका दायित्व है। मण्डल सदस्य के रूप में मण्डल के अनेक महत्वपूर्ण दायित्वों के योजनाबद्ध क्रियान्वयन के लिये आपकी भूमिका मण्डल हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर मण्डल के उपसचिव श्री जुगल किशोर अग्रवाल सहित मण्डल के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular