कोरबा (BCC NEWS 24): दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए अस्थायी पटाखा लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। पटाखा लाइसेंस हेतु 02 सितम्बर से 13 सितंबर 2024 तक एलएसडीए मॉड्यूल (ऑनलाइन) के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् पावती सहित आवेदन के साथ साइट मैप और स्वयं का पासपोर्ट आकार का कलर फोटो के साथ फोटो युक्त परिचय पत्र लाइसेंस शाखा में जमा करना अनिवार्य है। साथ ही लाइसेंस के लिए 600 रूपए का चालान जमा कराना है तथा चालान की प्रति आवेदन के साथ संलग्न किया जाना है। विलंब से प्राप्त आवेदन नहीं स्वीकार किए जाएंगे।
(Bureau Chief, Korba)