Wednesday, January 15, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन टीम ने योनैक्स सनराइज वेस्ट ज़ोन इंटर-स्टेट...

              KORBA : छत्तीसगढ़ की बैडमिंटन टीम ने योनैक्स सनराइज वेस्ट ज़ोन इंटर-स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है, 12 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया है

              कोरबा (BCC NEWS 24): यह चैंपियनशिप आनंद, गुजरात में आयोजित की गई, जहां छत्तीसगढ़ की टीम ने असाधारण कौशल और टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए विजय प्राप्त की। इसके अतिरिक्त, हरशित ठाकुर, जो कि NTPC कोरबा द्वारा प्रायोजित थे, ने पुरुष सिंगल्स व्यक्तिगत इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस इवेंट में महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित सभी भाग लेने वाले राज्यों के शीर्ष दो खिलाड़ी शामिल थे।

              मैं NTPC और CSR कोरबा के अधिकारियों के प्रति अपनी गहरी आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। उनका अडिग समर्थन और प्रोत्साहन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, जिससे हमें और छत्तीसगढ़ टीम को इन उपलब्धियों को हासिल करने में मदद मिली। उनके अमूल्य समर्थन के बिना हम यह सब नहीं कर पाते,” हरशित ठाकुर ने कहा। 




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular