Saturday, April 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़BIG NEWS- छत्तीसगढ़ में 200 के पास पहुंचा ब्लैक के मरीजों का...

BIG NEWS- छत्तीसगढ़ में 200 के पास पहुंचा ब्लैक के मरीजों का आंकड़ा, तेजी से बढ़ रही संख्या…

रायपुर(BCC NEWS 24): छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ ब्लैक फंगस के कुछ मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें दोबारा कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारियां हैं। इसके कारण से उनका ऑपरेशन नहीं हो पा रहा है रायपुर एम्स में ही ऐसे मरीजों की संख्या 22 है, जिन्हें कोरोना है। रायपुर एम्स हर रोज ऐसे मरीजों के सैंपल लेता है, जिनकी रिपोर्ट शाम को आती है। जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आती है उनका ऑपरेशन होता है और जिनकी पॉजिटिव आती है, उनका ऑपरेशन पेंडिंग हो जाता है। हालांकि एम्स प्रबंधन के मुताबिक ऐसे मरीजों में ब्लैक फंगस गंभीर हो जाता है तो उनका इमरजेंसी में ऑपरेशन करते हैं। इधर रायपुर के मेकाहारा में भी ब्लैक फंगस के मरीजों में डायबटिज की शिकायत है। ऐसे में डॉक्टर इनके डायबिटीज कंट्रोल होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब ब्लैक फंगस में मरीजों की संख्या लगभग 200 के पास पहुंच गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular