Sunday, October 26, 2025

KORBA : कोयला व इस्पात संसदीय बोर्ड की सदस्य बनी कोरबा सांसद

  • कोरबा के मुद्दों को 9 को दिल्ली में उठाएंगी ज्योत्सना महंत

कोरबा (BCC NEWS 24): कोयला व इस्पात संसदीय सलाहकार समिति में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत को संसदीय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया है। जिसकी पहली बैठक 9 अक्टूबर को दिल्ली लोकसभा सचिवालय में आहूत की गई है। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा लोकसभा क्षेत्र में ज्यादातर कोयले की खदान हैं साथ ही इनकी अनेकोंनेक समस्याएं भी है। इन समस्याओं को लेकर 9 अक्टूबर को दिल्ली पार्लियामेंट में होने वाली बैठक में भू-विस्थापितों व उनके बसाहट और रोजगार के साथ-साथ खनन क्षेत्र के लोगों की मूलभूत समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि खनिज न्यास मद सहित सीएसआर मद से खनन क्षेत्र के लोगों व खदान व संयंत्रों से प्रभावित हो रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ-साथ आवागमन की सुविधाएं मिले इन मुद्दों पर भी बैठक में ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा। सांसद ने कहा कि कोयला क्षेत्र से जुड़े अधिकारी खदानों में सुरक्षा को लेकर और उनके बुनियादी सुविधाओं को लेकर तनिक भी सजग नहीं है। कोयला खदान के कामगारों की भी समस्याओं को ये लोग नजर अंदाज कर रहे हैं। 



                              Hot this week

                              KORBA : गोदग्राम भादा के अमृतवाटिका में सुनी मन की बात

                              कोरबा (BCC NEWS 24): अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर...

                              रायपुर : रानीदाह जलप्रपात : छत्तीसगढ़ के घने जंगलों में छिपा प्रकृति का चमत्कार

                              रायपुर: रानीदाह जलप्रपात का सबसे आकर्षक रूप मानसून के...

                              Related Articles

                              Popular Categories