- शराब दुकान हटने के बाद अब निगम पुनः हितग्राहियों से आवासगृहों हेतु मंगाएगा आवेदन
कोरबा (BCC NEWS 24): नगर पालिक निगम कोरबा के दर्री जोन के कार्पोरेशन साईट में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासगृहों के समीप स्थित शराब की दुकान प्रशासन द्वारा अन्यंत्र स्थानांतरित कर दी गई है, अब निगम पी.एम.ए.वाई. के इन आवासगृहों के आबंटन हेतु पुनः हितग्राहियों से आवेदन मंगाएगा। निगम द्वारा इन आवासगृहों हेतु सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि हितग्राहियों को सभी आवश्यक सुविधाएं सहज रूप से प्राप्त हो सके।
यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक ’’ मोर मकान – मोर आस ’’ के अंतर्गत कार्पोरेशन साईट दर्री में 132 आवासगृहों का निर्माण कराया गया था, इन आवासगृहों के आबंटन हेतु निगम द्वारा हितग्राहियों से आवेदन पत्र मंगाए गए थे। उक्त आवासगृहों के समीप पूर्व में शराब की दुकान स्थित थी, जिसके परिणाम स्वरूप हितग्राहियों द्वारा रूचि नहीं दिखाई गई तथा उनके द्वारा आवेदन प्रस्तुत नहीं किए गए थे। प्रशासन द्वारा उक्त शराब की दुकान को अन्यंत्र स्थानांतरित कर दिया गया है, अब निश्चित रूप से इन आवासगृहों का आबंटन प्राप्त करने हेतु हितग्राहियों का झुकाव बढे़गा। निगम द्वारा कार्पोरेशन साईट दर्री में रिक्त इन आवासगृहों के आबंटन हेतु अब पुनः आवेदन मंगाने की कार्यवाही की जा रही है, इसके साथ ही निगम द्वारा इन आवासगृहों में पानी, बिजली, सड़क, नाली आदि जैसी आवश्यक सुविधाएं भी सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि हितग्राहियों को सभी आवश्यक सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध हो सके।
लाटा व दादरखुर्द में भी होगा आवासगृहों का आबंटन
इसी प्रकार दर्री के लाटा स्थित पुष्प पल्लव कालोनी में निर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के रिक्त आवासगृहों के साथ-साथ दादरखुर्द में नवनिर्मित आवासगृहों के आबंटन हेतु भी निगम द्वारा हितग्राहियों से आवेदन पत्र मंगाए जाने की कार्यवाही शीघ्र की जा रही है।
(Bureau Chief, Korba)