Saturday, November 30, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाKORBA : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में जन जागरूकता...

KORBA : अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जा रहा आयोजन

कोरबा (BCC NEWS 24): अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अंतर्गत जिले के सभी विकासखण्डों में प्रतिदिन विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बालिकाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के महत्व पर प्रकाश डालने एवं बालिकाओं द्वारा शिक्षा, पोषण, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, भेदभाव, हिंसा और बाल विवाह से सुरक्षा में आने वाली असमानताओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। विकासखण्ड कोरबा के ग्राम नकिया में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अंतर्गत जागरूकता रथ को जनप्रतिनिधि जिला पंचायत सदस्य श्री संदीप कंवर एवं सरगांव संरपंच श्रीमती संगीता पैकरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नवरात्रि के अवसर पर लगाये गये पंडाल, मंदिरों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने हेतु जन-जागरूक करने का कार्य रथ के माध्यम से किया जाएगा। उक्त जागरूकता रथ जिले के सभी विकासखण्डों का भ्रमण करेगा।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

’’बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम’’ विकासखण्ड कोरबा वनांचल ग्राम लेंमरू में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत बालिका शिक्षा, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, कलश यात्रा एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के ग्रामीणजन, स्थानीय ग्रामवासी महिलाएं एवं किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया गया तथा स्वच्छता पोषण की जानकारी दिया गया। ग्रामीणों ने इस आयोजन में उत्साह पूर्वक सहभागिता दी गई। उक्त अवसर पर प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेणु प्रकाश, परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता तुली, श्रीमती टेकेश्वरी धु्रव सेक्टर पर्यवेक्षक, कर्मचारीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थें।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular