Saturday, July 12, 2025

KORBA : 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस पर निशुल्क मधुमेह जांच, चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में

कोरबा (BCC NEWS 24): इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “डायबिटीज अवेयरनेस (मधुमेह जागरूकता)” के अंतर्गत 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क मधुमेह जांच चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 14 नवंबर 2024 गुरुवार को श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित है

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा प्रदान करेंगे अपनी चिकित्सकीय सेवाएं

रक्त शर्करा की निःशुल्क जांच कर मधुमेह के नियंत्रण एवं उससे निजात दिलाने हेतु मधुमेह की परीक्षित औषधि तथा मधुमेह रोग विशेषांक स्वास्थ्य पत्रिका भी निशुल्क प्रदान की जायेगी।

मधुमेह से संबंधित योग-प्राणायाम का व्यक्तिगत प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा

विश्व की अग्रणी समाजसेवी संस्था इंटरनेशनल लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “डायबिटीज अवेयरनेस (मधुमेह जागरूकता)” के अंतर्गत 14 नवंबर विश्व मधुमेह दिवस पर लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, आरोग्य भारती एवं आयुष मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क रक्त शर्करा जांच, चिकित्सा, परामर्श एवं उपचार शिविर दिनाँक 14 नवंबर 2024 गुरुवार श्री शिव औषधालय एमआईजी 20, आरपी नगर फेस 2 निहारिका कोरबा में प्रातः 10 से 2 बजे तक आयोजित कीया गया है। शिविर के विषय मे लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल ने बताते हुए कहा कि इस शिविर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध अनुभवी आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ नाड़ीवैद्य डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा अपनी चिकित्सकीय सेवायें प्रदान करेंगे।

जिनके द्वारा शिविर में आये मधुमेह रोगियों की निःशुल्क रक्त शर्करा जांच कर उन्हें परामर्श देने के साथ साथ शुगर की परीक्षित औषधि तथा मधुमेह रोगियों के लिए उपयोगी लाभकारी मधुमेह रोग विशेषांक स्वास्थ्य पत्रिका भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी। साथ ही मधुमेह रोगियों के लिये उपयोगी योगाभ्यास तथा प्राणायाम का भी व्यक्तिगत रूप से अभ्यास कराकर विशेष प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया जाएगा । साथ ही मधुमेह रोगियों हेतु उपयोगी जीवनशैली के बारे में भी व्यक्तिगतरूप से परामर्श देने के साथ साथ उनके लिये लाभकारी दिनचर्या, ऋतुचर्या, आहार, विहार के विषय मे व्यक्तिगतरूप से विस्तार से परामर्श दिया जाएगा। लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल एवं आरोग्य भारती के दिनेश पांडे ने अंचलवासियों से विश्व मधुमेह दिवस पर आयोजित इस विशेष निशुल्क मधुमेह जांच, चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।शिविर में पंजीयन कराने हेतु मो.नंबर 9826111738 पर संपर्क कर जांच हेतु निर्धारित समय प्राप्त किया जा सकता है जिससे शिविरार्थियों को असुविधा न हो ।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्यपाल डेका ने डॉ सी.वी. रमन विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण

                              रायपुर: राज्यपाल श्री रमेन डेका ने बिलासपुर जिले में...

                              KORBA : जिला प्रशासन कोरबा एवं एनटीपीसी की अभिनव पहल

                              कोरबा के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर, रायपुर में...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img