Tuesday, September 16, 2025

रायपुर : महिला आयोग की नई सदस्यों को संभागों का दायित्व

  • न्यायपीठ का हुआ गठन, 19 से 21 नवम्बर को होगी महिला उत्पीड़न की सुनवाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की नवनियुक्त सदस्य संभागों में अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी। महिला आयोग की बैठक में नये सदस्यों की नियुक्ति होने के पश्चात् संभागवार न्यायपीठ का गठन किया गया। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों को स्वयं से संभाग चयन करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि आगामी 19, 20 और 21 नवंबर 2024 को रायपुर मुख्यालय में महिला उत्पीडन से संबंधित सुनवाई रखी गई है, जिसमें सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि 21 नवंबर 2024 को सुबह 11 बजे सम्मिलन बैठक का आयोजन किया गया है।

नए सदस्यों को संभागवार दायित्व इस प्रकार है। बस्तर संभाग का प्रमुख प्रभार सुश्री दीपिका सोरी एवं अतिरिक्त प्रभार श्रीमती ओजस्वी मंडावी, सरगुजा सभाग का प्रमुख प्रभार श्रीमती प्रियंवदा सिंह जुदेव एवं अतिरिक्त प्रभार श्रीमती सरला कोसरिया, बिलासपुर संभाग का प्रमुख प्रभार श्रीमती सरला कोसरिया एवं अतिरिक्त प्रभार श्रीमती प्रियंवदा सिंह जुदेव संभालेंगी है। इसी प्रकार रायपुर संभाग का प्रमुख प्रभार श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं अतिरिक्त प्रभार सुश्री दीपिका सोरी व दुर्ग संभाग का प्रमुख प्रभार श्रीमती ओजस्वी मंडावी एवं अतिरिक्त प्रभार श्रीमती लक्ष्मी वर्मा संभालेंगी। बैठक में आयोग के समस्त सदस्य सहित आयोग सचिव मनोज कुमार सिन्हा, सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा किरण कुजूर एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories